Salman Khan Junaid Khan Viral Video: मुंबई में बीती रात आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें सलमान खान भी आमिर खान को सपोर्ट करने पहुंचे. सलमान ने बेहद टाइट सिक्योरिटी के साथ स्क्रीनिंग में एंट्री ली थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान से ज्यादा आमिर का बेटा जुनैद खान फैंस का ध्यान खींच रहा है. जानिए ऐसा क्या हुआ?
सलमान के बॉडीगार्ड ने दिया जुनैद को धक्का
दरअसल ये वीडियो उस दौरान का जब सलमान खान ने स्क्रीनिंग में एंट्री ली थी. इस दौरान एक्टर काफी भीड़ से गुजरते हुए दिखाई दिए. इसी बीच आमिर खान के बेटे और एक्टर जुनैद खान सलमान से मिलने के लिए उनके करीब आते हैं. तभी एक्टर का एक बॉडीगार्ड उन्हे धक्का देकर दूर हटा देता है. ऐसे में जुनैद ने बॉडीगार्ड को बताने की कोशिश भी की कि वो कौन है, लेकिन बॉडीगार्ड ने उनकी बात नहीं सुनी.
क्या सलमान ने किया जुनैद को इग्नोर?
वहीं सलमान खान ने भी जुनैद खान पर ध्यान नहीं और वो तेजी से आगे निकल गए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने सलमान को सपोर्ट करते हुए लिखा कि, ‘अरे उनके दुश्मन बहुत है..’ वहीं दूसरे ने लिखा कि, ‘क्या सलमान को जुनैद खान नजर नहीं आए.’ एक ने तो ये भी लिख दिया कि, ‘विक्की कौशल बनने की कोशिश कर रहा था..’
कब रिलीज हुई ‘सितारे जमीन पर’?
बात करें आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की तो ये आज यानि 20 जून को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में एक्टर संग दर्शील सफारी और जेनेलिया डिसूजा जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.
ये भी पढ़ें -