बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनके साथ टाइट सिक्योरिटी रहती है और एक शख्स है जो हमेशा उनके साथ साए की तरह रहता है. वो शख्स कोई और नहीं बल्कि उनका बॉडीगार्ड शेरा है. शेरा हमेशा हर जगह सलमान के साथ नजर आते हैं. शेरा और उनके परिवार को सलमान अपनी फैमिली ही मानते हैं. सलमान खान की तरह शेरा की फैन फॉलोइंग कम नहीं है. लाखों लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं.

Continues below advertisement

शेरा अपनी फैमिली के काफी क्लोज हैं. वो अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. आज शेरा की मां का बर्थडे है. बर्थडे के मौके पर शेरा ने अपनी मां पर खूब प्यार लुटाया है. उन्होंने मां के साथ फोटोज शेयर की हैं.

शेरा ने मां पर लुटाया प्यार

Continues below advertisement

शेरा ने सोशल मीडिया पर मां को किस करते हुए ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. वो मां को गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों मां-बेटे साथ में बड़े ही प्यारे लग रहे हैं. शेरा की मां 80 साल की हो गई हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'मां, मेरी प्यारी, मेरी ज़िंदगी, मैं सब कुछ तुम्हारा कर्जदार हूं मां. मेरी रानी को 80वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पापा, इस खास दिन पर आपकी बहुत याद आ रही है. हमें पता है कि आपका आशीर्वाद और प्यार हमेशा हमारे साथ है.' शेरा के इस पोस्ट पर कई लोग कमेंट करके उनकी मां को बर्थडे विश कर रहे हैं. एक ने लिखा- हैप्पी बर्थडे आंटीजी, दूसरे ने लिखा- गॉड ब्लेस यू आंटीजी.

शेरा की फैमिली की बात करें तो उनका बेटा भी बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रहा है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. शेरा के बेटे ने कई बार सलमान खान के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

ये भी पढ़ें: अक्षरा सिंह ने लगाई डुबकी, छठी मैया की भक्ति में दिखी लीन