सलमान खान बॉलीवुड के अल्टीमेट स्टार हैं और अपने लंबे करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इनमें से कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया, लेकिन असली पहचान और प्यार उन्हें रोमांटिक किरदारों से मिला. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 37 सालों का लंबा सफर तय करते हुए सलमान ने दर्शकों को अपने अंदाज से हमेशा इंप्रेस किया.

Continues below advertisement

आइकोनिक नाम ‘प्रेम’ के रूप में सलमान खान ने हर बार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मिसाल कायम की और फैंस ने उन्हें इस किरदार में हमेशा ताजगी के साथ देखा. बता दें, सुपरस्टार ने अपने पूरे करियर में टोटल 15 बार प्रेम का आइकॉनिक किरदार निभाया और हर बार दर्शकों के दिलों पर छा गए.

मैंने प्यार कियामैंने प्यार किया सलमान खान के करियर की पहली फिल्म है.  इस फिल्म में एक्टर ने प्रेम चौधरी का किरदार निभाया था जिसे भाग्यश्री के किरदार सुमन से प्यार हो जाता है. इस फिल्म के बाद ऑडियंस को प्रेम से प्यार हो गया था.

Continues below advertisement

अंदाज अपना अपनाइस फिल्म में सलमान खान ने प्रेम भोपाली के किरदार में दर्शकों को खूब हंसाया. अपनी अद्भुत कॉमिक टाइमिंग और मजेदार अंदाज के साथ उन्होंने हर सीन में सभी का मनोरंजन किया और फिल्म को यादगार बना दिया.

हम आपके हैं कौनइस फिल्म ने सलमान को सुपरस्टार बना दिया. फिल्म में सुपरस्टार एक फैमिली पर्सन, एक अच्छे दोस्त और प्रेमी प्रेम नाथ के किरदार में नजर आए थे, जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया.

जुड़वाफिल्म ‘जुड़वा’ में सलमान खान ने डबल रोल निभाया और दर्शकों का दिल जीत लिया. प्रेम के किरदार के रूप में वो बहुत फेमस हुए और इस रोल को बहुत ही यादगार अंदाज में निभाया.

 

बीवी नंबर 1इस फिल्म में प्रेम मेहरा के रूप में अपने कॉमेडी अवतार को बखूबी से निभाते हुए सलमान खान ने दिल जीतने वाली परफॉर्मेंस दी थी, जिसे दर्शक आज बी याद करते हैं.

हम साथ-साथ हैंइस फिल्म में सलमान खान प्रेम चतुवेर्दी के रूप में आदर्श बेटा बने नजर आए थे. सलमान खान ने सबसे शांत और फेवरेट बेटा होने का एक फैमिली गोल दिया.
 
कहीं प्यार ना हो जायेकहीं प्यार ना हो जाये में प्रेम कपूर के रूप में, सलमान खान फिल्म में बेहद मजेदार किरदार और एक सच्चे प्रेमी के रूप में नजर आए. जहां प्रेम का एक अलग साइड दिखा.

नो एंट्रीइस फिल्म में सलमान एक परफेक्ट हस्बैंड मटेरिअल, अपने जबरदस्त स्वैग और स्टाइल के साथ पीढ़ी को साथ लेकर चलने वाले प्रेम खन्ना के रूप में नजर आए.

इसके अलावा सलमान खान ने फिल्म दीवाना मस्ताना, सिर्फ तुम, चल मेरे भाई, पार्टनर, मैरीगोल्ड, रेडी और प्रेम रतन धन पायो में प्रेम का किरदार निभा कर सुर्खियां बटोरी.