Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है. सलमान खान की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ एक गुडन्यूज शेयर की है. ये गुडन्यूज उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से जुड़ा हुआ है.
‘किसी का भाई किसी की जान’ की टीजर कब होगा रिलीज
दरअसल, सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के टीजर रिलीज की डेट सामने आ गई है. सलमान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें सलमान खान का किलर लुक देखने को मिल रहा है. पोस्ट के साथ भाईजान ने बताया है कि फिल्म का टीजर 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगा. पोस्ट के कैप्शन में सल्लू मियां ने लिखा, “किसी का भाई किसी की जान टीजर अब देखो बड़े पर्दे पर 25 जनवरी को.”
‘पठान’ के साथ दिखेगी सलमान खान की फिल्म की झलक
सलमान खान की फिल्म का टीजर जिस दिन रिलीज हो रहा है, उसी दिन उनके जिगरी यार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) भी रिलीज हो रही है. ऐसे में उनके फैंस को एक ही दिन में दो धमाके देखने को मिलेंगे. एक तरफ शाहरुख खान के फैंस बड़े पर्दे पर ‘पठान’ का लुत्फ उठाएंगे, वहीं दूसरी ओर सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर सल्लू मियां के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा.
ये सितारे ‘किसी का भाई किसी की जान’ से करेंगे डेब्यू
सलमान खान की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में कई सितारे अपना डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म में सलमान के साथ साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) दिखाई देंगी. इसके अलावा पलक तिवारी (Palak Tiwari), शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) सलमान खान की इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.