नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के द-बैंग टूर की शुरूआत हो चुकी है और बीती रात हॉंग कॉंग में इस एक्टर ने अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर आ लगा दी. यहां पर सलमान खान अपने हिट गानों 'तेरी मेरी प्रेम कहानी..' और 'हैंगओवर..' जैसे हिट गानों पर डांस करते नज़र आए.
स्टेज पर धमाल तो होना ही था क्योंकि दबंग खान वहां अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ अभिनेत्री बिपाशा बासु, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और डेजी शाह भी थीं. इस परफॉर्मेंस की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं.
यह भी देखें- Da Bangg tour में पहुंचे अक्षय कुमार, अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को किया सरप्राइज, देखें VIDEO सलमान खान ने यहां अपने ही पॉपुलर डायलॉग स्वागत नहीं करोगे हमारा बोलेत हुए एंट्री ली. इसके बाद सलमान ओ ओ जाने जाना से लेकर हैंगओवर तक अपने हिट गानों पर थिरकते नज़र आए. यहां देखें Video:
यहां पर सलमान खान अपनी फिल्म जय हो के गाने तेरे नैना बडे कातिल मार ही डांलेगे पर डेजी शाह के साथ डांस करते दिखे. इस फिल्म में भी ये दोनों ही रोमांस करते दिखे थे और यहां स्टेज पर इन्होंने अपने परफॉर्मेंस से एक बार फिर उस पल को यादगार बना दिया. यहां देखें Video:
आपको बता दें कि कल रिहर्सल की वीडियो भी कल सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी.
फैंस के लिए यहां सरप्राइज ये था अक्षय कुमार भी यहां स्टेज पर नज़र आए. सलमान, बिपाशा और अक्षय ने मिलकर मुन्नी बदनाम हुई पर ऐसे ठुमके लगाए कि फैंस झूम उठे. यहां देखें Video: