Salman Khan B’Day: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बॉलीवुड के सुल्तान अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सफल हैं. एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने के अलावा सलमान खान छोटे पर्दे पर भी अपने मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस से छाए रहते हैं. वहीं बात करें सलमान खान की पर्सनल लाइफ की तो 57 की उम्र में भी वे सिंगल हैं. हालांकि उनके मिंगल होने का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं सलमान खान ने शादी तो नहीं की है लेकिन एक पुराने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बच्चों की चाहत को लेकर अपने दिल की बात कही थी. दरअसल सलमान खान ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बच्चे चाहिए लेकिन 'मां नहीं चाहिए.'


सलमान खान को बच्चों से है बेहद प्यार
सलमान खान बच्चों से बेहद प्यार करते हैं. वे अक्सर अपने भतीजे आहिल और भतीजी आयत के साथ अक्सर मस्ती करते नजर आते हैं. एक्टर इस साल की शुरुआत में, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सलमान अपने भांजा-भांजी के साथ अपनी फिल्म 'रेस 3' के गाने 'अल्लाह दुहाई है' पर ठुमके लगाते हुए नजर आए थे.   






सलमान खान को बच्चे चाहिए ‘मां’ नहीं
2019 में मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब सलमान खान से कहा गया कि वह बच्चों को बेहद प्यार करते हैं. इस पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा था, "(मुस्कुराते हुए) मुझे बच्चे चाहिए, लेकिन बच्चों के साथ मां आती है. मुझे मां नहीं चाहिए, लेकिन उन्हें मां चाहिए. लेकिन मेरे पास उनकी देखभाल के लिए पूरा गांव है. शायद मैं सभी के लिए विन-विन सिचुएशन में काम कर सकूं."


कई एक्ट्रेसेस के साथ रिलेशनशिप में रहे सलमान
बता दें कि सलमान सालों से कई लोगों के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं. बताया जाता है कि उन्होंने 1991 से 1999 तक फॉर्मर एक्ट्रेस सोमी अली को डेट किया था. सलमान खान मॉडल संगीता बिजलानी, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में भी रहे. फिलहाल उनके मॉडल लूलिया वंतूर के साथ डेटिंग की अफवाह हैं.
यह भी पढ़ें- तुनिषा ने 24 दिसंबर से पहले भी सुसाइड की कोशिश... मां-बाप को दी थी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर