Salaar Box Office Collection Day 2: प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' का फैंस लंबे समय से इंताजर कर रहे थे, जो कि आखिरकार 22 दिसंबर को जाकर खत्म हुआ है. फिल्म 22 दिसंबर को वर्ल्डवाईड रिलीज हो गई है. इस फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग के साथ सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 'सालार' ने पहले दिन ही 90.7 करोड़ रुपये का छप्परफाड़ कलेक्शन किया था. अब दूसरे दिन भी फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है.


'सालार' ने दो दिनों में ही 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 90.7 करोड़ की ओपनिंग के बाद प्रभास की फिल्म ने दूसरे दिन 55 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 145. 70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि, 'सालार' इस साल सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म की लिस्ट में टॉप पर आ गई है. 






ओपनिंग कलेक्शन में शाहरुख की 'जवान' को छोड़ा पीछे
प्रभास ने पिछली कई फिल्मों में खराब प्रदर्शन के बाद अब 'सालार' से शानदार कमबैक किया है. फिल्म में उनकी एक्टिंग से लेकर प्रशांत नील के डायरेक्शन और कहानी की भी जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है है. फिल्म ने ओपनिंग कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की 'जवान' को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि जहां 'सालार' ने 90.7 करोड़ की ओपनिंग की थी तो वहीं 'जवान' ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 


''सालार'' में नजर आए ये स्टार्स 
'सालार' एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन, जगपति बाबू रेड्डी समेत कई बेहतरीन कलाकार हैं. 


यह भी पढ़ें:Dunki Box Office Collection Day 3: शाहरुख की 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस पर हल्लाबोल, शनिवार को हुई छप्परफाड़ कमाई, जानें तीसरे दिन का कलेक्शन