Aahana Kumra Viral Video: बॉलीवुड फिल्म ‘सलाम वेंकी’ और 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' में बेहतरीव एक्टिंग के जरिए एक्ट्रेस अहाना कुमरा (Aahana Kumra) ने बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बना ली है. आज एक्ट्रेस का नाम बी-टाउन की फेमस हस्तियों में शुमार है. इस वक्त एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें वो एक फैन के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए उसे डांटती हुई नजर आई हैं.


अहाना कुमरा का वीडियो हुए वायरल


अहाना कुमरा का ये इंस्टा बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जो जी फाइव के इवेंट का है. ये इवेंट बीती रात मुंबई में आयोजित किया गया था. जिसमें अहाना कुमरा आईस ब्लू कलर की एक बॉडीफिट ड्रेस पहने ग्लैम लुक में नजर आ रही हैं. वहीं जब एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज दे रही थी तो इसी दौरान एक फैन अहाना के साथ फोटो क्लिक करवाने के लए उनके पास पहुंचता है. अहाना भी बहुत ही प्यार से फैन के साथ फोटो खिंचवाने लगती है लेकिन फैन की एक हरकत एक्ट्रेस को आगबूबला कर देती है.



अहाना को आया फैन पर गुस्सा


दरअसल अहाना के साथ फोटो खिंचवाने पहुंचा शख्स बिना एक्ट्रेस को पूछे पोज देते वक्त उन्हें पीछे से टच कर देता है. फैन की इस हरकत की वजह से अहाना काफी गुस्सा हो जाती है और फैन को बोलती हैं कि, ‘मुझे हाथ मत लगाओ..' ये कहकर अहाना वहां से निकल जाती है.


यूजर्स ने किया एक्ट्रेस को सपोर्ट


बता दें कि एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स उनका सपोर्ट करते हुए नजर आए हैं. एक यूजर ने अहाना के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा - ‘उसको थप्पड़ मारना चाहिए..’ वहीं दूसरे ने लिखा – ‘किसी भी सेलेब्स के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए..ये बहुत गलत है’  


यह भी पढ़ें- Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: मनोज बाजपेयी की 'बंदा' का एक और ट्रेलर हुआ रिलीज, मूवी इस फेस्टिवल दिखा चुकी है भौकाल