'सैयारा' ने रिलीज होने के 8 दिनों के अंदर इस साल आई सबसे ज्यादा कमाई वाली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. 18 जुलाई को थिएटर्स में आई इस फिल्म से आगे अब सिर्फ विक्की कौशल की 'छावा' है जिसने 600 करोड़ के ऊपर कमाई की थी.
इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म 'हाउसफुल 5' का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब 'सैयारा', 'छावा' की ओर बढ़ती दिख रही है. हालांकि, उतनी दूर फिल्म जा पाती है या नहीं, ये तो वक्त बताएगा. लेकिन आज यानी 9वें दिन फिल्म के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड हो गया है.
'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में 175.25 करोड़ रुपये और 8वें दिन 18.5 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 193.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. वहीं आज सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म 10:40 बजे तक 26 करोड़ कमाते हुए टोटल 219.75 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. आज की कमाई से जुड़ा डेटा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
'सैयारा' बनी 2025 की दूसरी 200 करोड़ी फिल्म
इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जैसे सलमान की सिकंदर, आमिर खान की सितारे जमीन पर और अजय देवगन की रेड 2, लेकिन कोई भी फिल्म 200 करोड़ के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई. सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ही इसके थोड़ा करीब पहुंच पाई थी, लेकिन 183.3 करोड़ रुपये तक पहुंचने के बाद फिल्म की कमाई रुक गई.
'सैयारा' ने 200 करोड़ के ऊपर कमाई करते हुए 'छावा' (601.54 करोड़ रुपये) के बाद दूसरी 200 करोड़ी फिल्म बनने का बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.
'सैयारा' की स्क्रीन बढ़ाई गईं
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म की स्क्रीन्स में बढ़ोतरी की गई है. पहले हफ्ते जहां फिल्म को सिर्फ 2225 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया था वहीं अब इसे बढ़ाकर 3650 कर दिया गया है. इस वजह से भी अब फिल्म की कमाई में और इजाफा देखने को मिल सकता है.
फिल्म जिस तरह से कमा रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि फिल्म बहुत जल्दी 250 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी और स्क्रीन बढ़ने की वजह से 300 करोड़ भी अब दूर नहीं लग रहे.
'सैयारा' का बजट और स्टारकास्ट
मोहित सूरी के निर्देशन और अहान पांडे-अनीत पड्डा की एक्टिंग से सजी इस फिल्म को सिर्फ 60 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनाया गया है. फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है.