'सैयारा' ने ओपनिंग डे से लेकर ओपनिंग वीकेंड के आखिरी दिन तक हर रोज बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन करते हुए सबको चौंका दिया है. नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पेड्डा के साथ डायरेक्टर मोहित सूरी ने जो जादू चलाया वो सिर्फ वीकेंड तक ही कायम नहीं रहा, बल्कि वीकडेज में भी फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही.

अमूमन वीकडेज में छुट्टियां न होने की वजह से फिल्मों की कमाई पर बड़ा असर पड़ता है, लेकिन 'सैयारा' का आज का जो शुरुआती कलेक्शन आया है उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म फाइनल कलेक्शन आते-आते अपवाद साबित होगी.

'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए इसे 'सुनामी' और 'तूफान' बताया है. उन्होंने साथ में फिल्म की कमाई से जुड़े 3 दिन के ऑफिशियल आंकड़े भी बताए, जो इस तरह से हैं- पहले दिन 22 करोड़, दूसरे दिन 26.25 करोड़ और तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये कमाते हिए वीकेंड में टोटल 84 करोड़ का बिजनेस किया.

सैक्निल्क के मुताबिक, चौथे दिन यानी आज फिल्म ने 10:30 बजे तक 22.50 करोड़ कमाते हुए टोटल 106.50 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

'सैयारा' आज बनेगी साल की 'बिगेस्ट' फिल्म

ये फिल्म आज साल की बिगेस्ट फिल्म बनने की ओर बढ़ती दिख रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि डेटा बोल रहा है. इस साल 600 करोड़ कमाने वाली 'छावा' के नाम ये रिकॉर्ड था. हालांकि, अब वो या तो छिनता दिख रहा है या फिर 'सैयारा', विक्की कौशल की फिल्म के बाद दूसरे नंबर पर आती दिख रही है.

  • असल में इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों में से सिर्फ 'छावा' ही है जिसने पहले मंडे 24 करोड़ का बिजनेस किया. शुरुआती ट्रेंड बता रहे थे कि 'सैयारा' इस लिस्ट में शामिल होने जा रही है और ऐसा हुआ भी.
  • असल में सैक्निल्क पर फिल्म की ऑक्युपेंसी की रिपोर्ट बताती है कि फिल्म की आज की मार्निंग ऑक्युपेंसी 21.54 प्रतिशत और दोपहर की 41.23 प्रतिशत है. ये 'छावा' के पहले मंडे की मॉर्निंग और दोपहर की ऑक्युपेंसी से कहीं ज्यादा है. 'छावा' की मार्निंंग में 17.8 प्रतिशत और दोपहर में 27.11 प्रतिशत थी.
  • अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 22.50 करोड़ कमाते हुए छावा के बाद मंडे को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर 2 पर आ गई है. फाइनल आंकड़े कल तक आएंगे और ये छावा को पछाड़ भी सकती है.

'छावा' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को 60 करोड़ में बनाया गया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म का निर्देशन फेमस डायरेक्टर मोहित सूरी ने किया है, जिसने 3 दिन में ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक 119 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यानी फिल्म बजट का दोगुना कमाकर पहले ही हिट हो चुकी है.