Saiyaara Box Office Collection Day 1: अहान पांडे और अनीत पड्डा यानी दो नए चेहरों के साथ डायरेक्टर मोहित सूरी फिर से वैसी ही फिल्म 'सैयारा' लाए हैं, जैसी म्यूजिकल-इमोशनल लवस्टोरीज बनाने के लिए वो जाने जाते हैं.

इस फिल्म को लेकर प्रीडिक्शन थे कि ये फिल्म पहले ही दिन बंपर कमाई कर सकती है. सैक्निल्क के प्रीडिक्शन के मुताबिक, दो डेब्यू एक्टर्स की ये फिल्म 20-25 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. फिल्म ने तो एडवांस बुकिंग में ही 9.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

यही नहीं फिल्म एक खास मामले में इस साल रिलीज हुई सबसे बड़ी फिल्म विक्की कौशल की 'छावा' का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. तो पहले जान लेते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की है और फिर ये भी जानेंगे कि आंकड़ों के खेल में 'सैयारा' कहां पर जाकर 'छावा' पर भारी पड़ी है.

'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्मों की कमाई से जुड़े आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, 'सैयारा' ने 10:40 बजे तक 21 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है, जिसे हम समय-समय पर अपडेट करते रहेंगे.

'सैयारा' का बजट और स्टार कास्ट

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवर्टाइजिंग और प्रिंट को मिलाकर यशराज बैनर की इस फिल्म  को बनाने में 60 करोड़ रुपये का खर्च आया है. अब इस फिल्म ने सिर्फ कम बजट की वजह से ही 'छावा' को पहले ही दिन मात दी है. चलिए समझते हैं कैसे

'सैयारा' ने 'छावा' को ओपनिंग डे पर दी मात, लेकिन कैसे?

  • साल 2025 में रिलीज हुई अभी तक सभी बॉलीवुड फिल्मों में 'छावा' ने ब्लॉकबस्टर का तमगा पाया और ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी कमाई वाली इंडियन फिल्म भी बनी. फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, इंडिया में 601.54 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 807.88 करोड़ रुपये कमाए.
  • इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भी सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड बनाया. फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ कमाए. लेकिन फिर भी बजट पर नजर डालें तो ओपनिंग डे पर बजट का ज्यादा प्रतिशत निकालने के मामले में 'सैयारा' ने 'छावा' को मात दे दी.
  • 'छावा' को बजट 130 करोड़ रुपये था और ओपनिंग डे पर 31 करोड़ कमाकर फिल्म ने बजट का 23.84 प्रतिशत कमाया था. लेकिन 'सैयारा' का बजट 60 करोड़ है और इसने ओपनिंग डे पर अभी तक की कमाई के हिसाब से 35 प्रतिशत निकाल लिया है.

'सैयारा' के बारे में

एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में दोनों एक्टर्स की एक्टिंग की तारीफ करते हुए बताया है कि फिल्म में दिखाई गई लवस्टोरी दिल को छू जाने वाली है. फिल्म को मोहित सूरी ने वैसे ही बनाया है जैसी फिल्में बनाने के लिए वो जाने जाते हैं, जैसे 'आशिकी 2', 'एक विलेन' और 'मर्डर 2'.