मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले के आरोपी बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम की जमानत याचिका का विरोध किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं,इसलिए आरोपी को जमानत पर रिहा ना करने की अपील की है.

Continues below advertisement

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि फोरेंसिक जांच में हमले में इस्तेमाल चाकू और आरोपी से बरामद चाकू के टुकड़े एक ही है.जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी.

सैफ अली खान पर चाकू हमले के आरोपी ने जमानत याचिका की थी दायरबॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित आवास पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने जमानत याचिका दायर की है,आरोपी ने अपनी याचिका में दावा किया है किउसके खिलाफ दर्ज मामला 'काल्पनिक कहानी' है.  आरोपी के जमानत याचिका पर मुंबई के बांद्रा कोर्ट में बांद्रा पुलिस ने अपना जवाब दाखिल किया,पुलिस ने कहा उनके पास पुख्ता सबूत है.

Continues below advertisement

पुलिस ने कोर्ट में सबूत दोहराएपुलिस ने कोर्ट में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पुलिस ने कोर्ट के समक्ष अपने पहले के दावे को दोहराया कि हमले के दौरान अभिनेता की रीढ़ के पास लगे चाकू के टुकड़े तथा स्थल पर मिले चाकू के एक टुकड़े का मिलान आरोपी से बरामद हथियार से हो गया है. पुलिस ने कोर्ट में आरोपी की याचिका के लिखित जवाब में कहा कि ये तीन टुकड़े उसी चाकू के थे जिसका इस्तेमाल अभिनेता पर हमला करने के लिए किया गया था. 

आरोपी की जमानत का क्यों किया पुलिस ने विरोधपुलिस ने अपने जवाब में बताया कि आरोपी एक बांग्लादेशी नागरिक है जो भारत में अवैध रूप से रह रहा है,अगर उसे ज़मानत मिल जाती है,तो इस बात की संभावना है कि वह भारत से भाग जाए और मुकदमे के दौरान अदालत में पेश न हो. पुलिस ने तर्क दिया कि आरोपी द्वारा किया गया अपराध 'बेहद गंभीर प्रकृति का है और उसके खिलाफ पुख्ता सबूत' मौजूद हैं. 

ये भी पढ़ें:-निम्रत कौर को क्यों लगता है अक्षय कुमार संग काम करना चैलेंजिंग? एक्ट्रेस ने बताई मजेदार वजह