Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हमला मामले में मुंबई पुलिस को एक और सुराग हाथ लगा है. सैफ पर जिस चाकू से हमला किया गया था उसका तीसरा टुकड़ा पुलिस को मिल गया है.

सैफ अली खान पर हमला मामले में आरोपी मोहम्मद शहजाद ने बांद्रा लेक के पास जो चाकू का टुकड़ा फेंथा था वो पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद चाकू के तीसरे टुकड़े को कब्जे में लिया. घटनास्थल पर एक मोबाइल फोरेंसिक वैन भी तैनात की गई थी. पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है.

आरोपी ने यहां फेंका था चाकू का तीसरा टुकड़ा

मालूम हो कि आरोपी मोहम्मद शहजाद ने सैफ अली खान पर हमले में इस्तेमाल चाकू का एक टुकड़ा बांद्रा लेक के पास एक ट्रेंच में फेंक दिया था. इसलिए पुलिस टीम आरोपी को बांद्रा तालाब इलाके में ले गई. पुलिस टीम आरोपी के साथ करीब डेढ़ घंटे तक उसी स्थान पर रही.

इसके अलावा बांद्रा पुलिस ने सैफ अली हमला मामले में वर्ली कोलीवाड़ा के एक सैलून मालिक से पूछताछ की. सूत्रों ने बताया कि आरोपी मोहम्मद शहजाद वर्ली कोलीवाड़ा में एक सैलून में बाल कटवाने गया था. आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने बाल कटवा लिए थे और अपना हुलिया भी बदल लिया था. पुलिस ने आरोपी के बाल काटने वाले व्यक्ति से पूछताछ की. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटा रही है.

बांद्रा पुलिस ने सैफ अली खान हमला मामले में एक रिक्शा ड्राइवर को भी पुलिस स्टेशन बुलाया. सूत्रों ने बताया कि रिक्शा ड्राइवर से पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार रिक्शा ड्राइवर ने आरोपी को बांद्रा लेक इलाके में देखा था.

बता दें कि सैफ अली खान पर बुधवार आधी रात को हमला हुआ था. उनके घर में चोर घुस आया था. सैफ की उसके साथ हाथापाई हुई और सैफ इस दौरान घायल हो गए. उनके शरीर पर 6 वार हुए थे. आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.

ये भी पढ़ें- Emergency Box Office Collection Day 6: 'इमरजेंसी' पर मंडराया फ्लॉप होने का खतरा! छठे दिन लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई