Saif Ali Khan On Kareena Kapoor: सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को लगभग 12 साल हो गए हैं. दोनों की केमस्ट्री को बहुत पसंद किया जाता है. जब सैफ ने पहली बार करीना को पहली बार देखा था, तो वह उन्हें पसंद करने लगे थे. हालांकि, उस वक्त करीना काफी छोटी थीं. इस बात का खुलासा खुद सैफ अली खान ने एक शो में किया था. शो का एक वीडियो सामने भी सामने आया है, जिसमें वह करीना से पहली मुलाकात के बारे में जिक्र करते नजर आ रहे हैं.

सैफ ने सुनाया करीना से पहली मुलाकात किस्सा

दरअसल, कुछ सालों पहले सैफ अली खान और करीना कपूर 'क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं?' शो में पहुंचे थे. इस शो को शाहरुख खान होस्ट करते थे. शो में सैफ ने बताया, 'असल में पहली बार जब मैंने उन्हें देखा था तो मैं फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था तो एक छोटी लड़की बैठी थी मेकअप रूम के बाहर. दीवार पर अकेली बैठी थी और देख रही थी मेरी तरफ. मैंने पूछा किसी से ये कौन है? तो उसने कहा कि ये करीना कपूर हैं. करिश्मा कपूर की छोटी बहन. मुझे लगा कि बहुत खूबसूरत है और मेरे ख्याल से तबसे वह मुझे काफी अच्छी लगी थी'.

सैफ और करीना की उम्र में 10 साल का अंतर

सैफ अली खान और करीना कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सैफ का जन्म साल 1970 में हुआ था और उन्होंने साल 1993 से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. वहीं, करीना कपूर का जन्म 1980 में हुआ था और वह साल  2000 से फिल्मों में एक्टिव हैं. कपल के दो बच्चे हैं, जिनके नाम जहांगीर और तैमूर हैं. हालांकि, सैफ ने पहले अमृता सिंह से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे हुए. उनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं.

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ प्यार

करीना कपूर और सैफ अली खान ने फिल्म टशन में काम किया था. बताया जाता है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के दिलों में एक-दूसरे के लिए प्यार की चिंगारी भड़की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ फिल्म आदिपुरुष में नजर आएंगे वहीं. करीना कपूर ने पिछली बार 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर किया था.

यह भी पढ़ें-Ananya Panday Trolled: 'कुपोषण का शिकार लग रही हो', अनन्या पांडे ने बिकिनी में शेयर की फोटोज, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल