सैफ अली खान ने 1993 में फिल्म 'परंपरा' से डेब्यू किया था. वो 3 दशक से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. सैफ अली खान ने कई शानदार फिल्में की हैं. उनके विलेन के रोल्स भी हिट रहे हैं. सैफ अली खान ने एक पुराने इंटरव्यू में स्ट्रगल को लेकर रिएक्ट किया था. सैफ ने कहा था कि वो धर्मसंकट में फंस गए थे. उन्हें गर्लफ्रेंड या फिल्म में से किसी एक को चुनना था.

Continues below advertisement

सैफ अली खान का स्ट्रगल

उन्होंने कहा था, 'स्ट्रगल का मतलब क्या होता है ऑटो रिक्शा में बैठो और दस चक्कर काटो. और किसी के ऑफिस में ऐसे अच्छे सोफे पर बैठो 2-3 घंटे के लिए. इसे स्ट्रगल कहते हैं. मेरी स्ट्रगल भी थी लेकिन अलग थी. मुझे अपनी पहली फिल्म से निकाल दिया गया था. क्योंकि मेरे डायरेक्टर ने कहा था कि या तो तुम अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ दो या फिर फिल्म करो. ये मॉरल च्वॉइस थी. हिंदी में क्या कहेंगे धर्मसंकट '

Continues below advertisement

इसी इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि 6 साल की उम्र में ही उन्हें ये एहसास हो गया था कि वो अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी की तरह क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं. लेकिन उन्हें लगा कि वो अपनी मां शर्मिला टैगोर की तरह एक्टिंग में अच्छे हो सकते हैं. सैफ ने कहा, 'हर किसी की अपनी जर्नी होती है. मैं अपनी जर्नी से खुश हूं.'

सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म Jewel Thief में देखा गया था. इस फिल्म से पहले वो देवारा: पार्ट 1 और आदिपुरुष में भी दिखे थे. दोनों ही फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. अब उनके हाथ में फिल्म हैवान हैं. फिल्म की शूटिंग जारी है. ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- 'सलमान खान गंदे इंसान हैं, वो गुंडे हैं', दबंग डायरेक्टर ने फैमिली को लेकर भी बहुत कुछ कह दिया