Saif Ali Khan Once Attacked in Delhi Night Club: 16 जनवरी की तड़के-सवेरे, सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था. इस दौरान हुई हाथापाई में एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंस गया था. बाद में एक्टर की इमरजेंसी सर्जरी की गई थी. अस्पताल में 5 दिन पहने के बाद वे घर लौटे थे. वैसे सालों पहले सैफ पर दिल्ली के नाइट क्लब में भी हमला हुआ था. एक्टर का एक थ्रो बैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे दिल्ली में नाइट क्लब के दौरान हुए झगड़े के बारे में बताते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली के नाइट क्लब में सैफ पर हुआ था हमलाबता दें कि सैफ अली खान का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर फिर से सामने आया है, जिसमें वह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि 1994 में दिल्ली के एक नाइट क्लब में उन पर हमला किया गया था. इंस्टाग्राम पर लेहरन टीवी के वीडियो में सैफ कहते नजर आ रहे हैं, 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के दिल्ली में प्रीमियर के बाद मैं और मेरे दोस्त एक नाइट क्लब गए थे. कुछ लड़कियों ने लगातार हमसे उनके साथ डांस करने के लिए कहा. जब वे नहीं मानी तो मैंने उनसे कहा कि प्लीज हमें छोड़ दें. उनके बॉयफ्रेंड भी वहां मौजूद थे, इसलिए हमने उनसे कहा कि प्लीज उन्हें संभाल लें, और उन्हें हमारी ये बात पसंद नहीं आई और उनमें से एक ने कहा, 'तुम्हारे पास एक मिलियन डॉलर का चेहरा है, मैं इसे बर्बाद कर दूंगा, फिर उसने मेरे माथे पर मारा था."
सैफ ने क्यों शिकायत नहीं कराई थी दर्जवीडियो में जब सैफ से आगे पूछा गया कि उन्होंने इस घटना की शिकायत क्यों नहीं की तो उन्होंने जवाब दिया, ''मैं उस वक्त उस मामले को कोई पब्लिसिटी नहीं देना चाहता था. लेकिन अगर लोग लिखेंगे कि मैंने वह लड़ाई शुरू की थी, तो मैं उन्हें क्लियरली लोगों को समझा सकता हूं कि उस रात क्या हुआ था."
सैफ अली खान वर्क फ्रंटवहीं सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 2014 में एक्शन ड्रामा ‘देवरा पार्ट 1’ में देखा गया था. उन्होंने फिल्म में विलेन भैरव की भूमिका निभाई थी. इस पैन इंडिया रिलीज ने भारत में 290 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनिया भर में 420 करोड़ रुपये की कमाई की थी.