Sharmila Tagore Special: मशहूर अदाकारा और सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर की गिनती 70 के दशक में बेहतरीन एक्ट्रेसेस में होती थीं. दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत सत्यजीत रे की 1960 की फिल्म देवी से की थी. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दीं. 


जब शर्मिला टैगोर के पास किराया देने तक के नहीं थे पैसे


हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए 5,000 रुपये मिले थे और उन्होंने उस पैसे से बहुत सारा सोना खरीदा था. शर्मिला ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में भी खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने लाइफ में बहुत पहले ही काम करना शुरू कर दिया था, हालांकि फीस उतनी शानदार नहीं थी जितनी अभी है लेकिन फिर भी, चीजों की कीमत इतनी अधिक नहीं थी.' 






शर्मिला ने आगे अपनी पहली फिल्म के लिए अपने स्ट्रगल के बारे में खुलासा किया और कहा कि 'उनके पिता कोई पैसा लेने में दिलचस्पी नहीं रखते थे, फिर भी उन्होंने मुझे एक साड़ी दी, उन्होंने मुझे एक घड़ी दी. तो तुरंत, एक बंगाली परिवार होने के नाते हम सोने की दुकान पर गए. हमने चूड़ियां खरीदीं.'


पांच हजार थी पहली सैलरी


शर्मिला टैगोर ने कहा कि उनकी शुरुआती बंगाली फिल्मों के दौरान उन्हें लगभग 10,000-15,000 रुपये मिलते थे, लेकिन उनकी पहली हिंदी फिल्म के लिए उन्हें 25,000 रुपये मिले थे. उनकी पहली हिंदी फिल्म 1964 की 'कश्मीर की कली' थी, जिसका निर्देशन शक्ति सामंत ने किया था. शर्मिला टैगोर ने याद किया कि उन्हें दोनों फिल्मों के लिए 25,000 रुपये मिलने थे, लेकिन सामंत ने उन्हें दूसरी फिल्म के लिए पैसे देने के बजाय जमीन देने को कहा. तो मैंने कहा, 'क्या तुम पागल हो? क्या मैं इस दलदल में आकर रहने वाली हूं?.'






आगे एक्ट्रेस ने कहा कि 'उन दिनों वह कुछ सालों तक ताज महल होटल में रहती रहीं.' शर्मिला ने कहा कि 'कुछ सालों के बाद उन्होंने अपना पहला अपार्टमेंट 3 लाख रुपये में खरीदा और उस 3 लाख रुपये की व्यवस्था करना बहुत भारी काम था.' इससे पहले भी एक्ट्रेस खुलासा कर चुकी हैं कि वह शुरुआती दिनों में घर का किराया भरने के लिए फिल्मों को साइन करती थीं. 


आखिरी बार फिल्म गुलमोहर में आईं नजर


बता दें कि शर्मिला टैगोर 60 और 70 के दशक में सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाली एक्ट्रेस में से एक थीं. उन्होंने कश्मीर की कली, आराधना, अनुपमा, वक्त और चुपके-चुपके जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. शर्मिला टैगोर आखिरी बार फिल्म गुलमोहर में नजर आई थीं.


 


यह भी पढ़ें: 'सेट पर फरमाया इश्क तो छोड़ना होगा शो...', शहजादा-प्रतीक्षा को बाहर करने के बाद राजन शाही ने रखी 'नो डेटिंग पॉलिसी'?