Saif Ali Khan Met Auto Driver: सैफ अली खान की सेहत अब ठीक है. उन्हें मंगलवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया. सैफ जब हॉस्पिटल से घर पहुंचे तो उन्होंने पैपराजी को पोज दिए और हैलो भी कहा. अब सैफ की उस ऑटो ड्राइवर के साथ फोटो सामने आई हैं, जिसने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया था.
ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली खान
सैफ की ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा संग मुलाकात की फोटोज वायरल हैं. फोटो देखकर साफ है कि सैफ ने मंगलवार को हॉस्पिटल में ही ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की थी. फोटो में सैफ व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस पहने दिख रहे हैं. उन्होंने काला चश्मा भी लगाया है. सैफ ने ड्राइवर के कंधे पर हाथ रखा और साथ में बैठकर फोटो भी खिंचवाई.
सैफ और ऑटो ड्राइवर संग हुई ये बातचीत
सैफ ने ऑटो ड्राइवर से मिलकर धन्यवाद दिया. इस दौरान सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर भी साथ थीं. उन्होंने भी ऑटो ड्राइवर का आभार प्रकट किया और उन्हें हमेशा दूसरों की मदद के लिए प्रोत्साहित किया. सैफ अली खान ने रिक्शा ड्राइवर की काम की तारीफ की. सैफ ने कहा ऐसे ही सभी की मदद करते रहना. बात रही उस दिन आप को किराया नहीं दिया तो वो मिल जाएगा. हंसते हुए जवाब दिया. जिंदगी में किसी भी तरह की मदद लगे तो मुझे याद करना.
भजन सिंह राणा से जब पूछा की हॉस्पिटल कैसे पहुंचे. वहां तो सभी मीडिया कर्मी मौजूद थे. तब उन्होंने कहा कि मास्क लगा कर हॉस्पिटल के अंदर पहुंचे थे.
बता दें कि सैफ अली खान पर बुधवार आधी रात को एक चोर ने हमला किया था. चोर उनके घर में घुस गया था. इस हमले में सैफ पर 6 वार हुए थे. सैफ खून से लथपथ थे. वो ऑटो में बैठकर लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे थे. दरअसल, उस वक्त सैफ के घर में कोई ड्राइवर नहीं था. इसीलिए उन्होंने ऑटो लिया था. भजन सिंह राणा ही अपने ऑटो में सैफ और उनके बेटे तैमूर को बैठाकर हॉस्पिटल लेकर गए थे.
ऑटो ड्राइवर ने उस वक्त सैफ से पैसे भी नहीं लिए थे.
ऑटो ड्राइवर ने एबीपी न्यूज से बातचीत में उस रात की सारी घटना के बारे में बताया था. ड्राइवर ने कहा था, 'सैफ की गर्दन से खून बह रहा था. उनके सारे कपड़े खून से लथपथ थे. बहुत खून बह गया था. वो खुद मेरी तरफ चलकर आए, उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था. मुझे बस उन्हें जल्दी से अस्पताल ले जाना था. हम आठ-दस मिनट में अस्पताल पहुंच गए. मुझे वहां जाकर पता चला कि ये सैफ अली खान हैं.'
बता दें कि ड्राइवर भजन सिंह राणा को एक संस्था ने उनकी सेवा के लिए 11 हजार रुपये इनाम देकर सराहा है.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: एजेंट की मदद से सैफ के हमलावर की हुई थी भारत में एंट्री, दिए थे इतने रुपये