Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात अनजान शख्स ने चाकू से हमला किया. जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं अब सैफ की सर्जरी करने वाले डॉक्टरों बताया है कि वो खतरे से पूरी तरह बाहर हैं.

कैसी है सैफ अली खान की हालत?

डॉ. नितिन दांगे ने मीडिया को बताया कि, ‘गुरुवार तड़के दो बजे अभिनेता सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला किया था. इसलिए उनकी सर्जरी की गई है.’

खतरे से बाहर है सैफ अली खान

डॉक्टर ने बताया कि, ‘अभिनेता के रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है. लिहाजा चाकू निकालने के लिए सर्जरी की गई. राहत की बात ये रही कि ये सर्जरी सफल रही और चाकू निकाल लिया गया है. अब अभिनेता की हालत स्थिर है. वहीं, उनके बाएं हाथ और गर्दन पर भी सर्जरी की गई है. अब अभिनेता की हालत ठीक है और वो खतरे से बाहर हैं. घबराने की कोई बात नहीं है.

सैफ अली खान की सर्जरी रही सफल

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, ‘अब अभिनेता की हालत बिल्कुल स्थिर है. चिंता की कोई बात नहीं है. उनकी सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी दोनों ही सफल हुई है. फिलहाल, वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने बताया कि अभिनेता के स्वास्थ्य के मामले में अगले कदम के बारे में शुक्रवार को फैसला किया जाएगा.’

सैफ हाउस हेल्स से पूछताछ कर रही है पुलिस

बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर एक चोर ने गुरुवार तड़के चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने सैफ के घर पर काम करने वाली दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है, जिनमें से एक से पूछताछ कर छोड़ दिया गया है, जबकि दूसरे से पूछताछ जारी है. पुलिस इस पूरे मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

मलाइका से अमृता अरोड़ा तक, बेस्टी करीना कपूर को संभालने करिश्मा के घर पहुंचीं ये एक्ट्रेसेस