Saif Ali Khan Househelp Photos: सैफ अली खान पर चाकू से हुए वार के बाद एक्टर काफी गंभीर स्थिति में थे. वे मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और कुछ सर्जरी के बाद अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस बीच सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली उस नौकरानी की पहली तस्वीरें सामने आई हैं, जिसने घर में घुसे चोर को सबसे पहले पकड़ा था.
सैफ और करीना कपूर के घर पर बीती रात चोर से हुई हाथापाई में उनकी हाउसहेल्प भी जख्मी हो गई थी. उसके हाथ पर चाकू लगा था और ऐसे में सामने आई तस्वीरों में उसके दाएं हाथ पर व्हाइट कलर की पट्टी बंधी दिखाई दी. ब्लू कलर की ड्रेस पहने वे करीना और सैफ की बिल्डिंग में दाखिल होती हुए कैद हुई.
नौकरानी की आवाज सुनकर कमरे से निकले थे सैफबता दें कि सैफ अली खान के घर पर रात 2 बजे के करीब एक अनजान शख्स घुस गया था. अभी तक की जांच के मुताबिक वो चोरी के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था और इसे इस बात का पता नहीं था कि वो घर सैफ अली खान का है. चोर घर में घुसने के बाद नौकरानी के कमरे में पहुंचा था जिसे देखकर वो चिल्लाने लगी. नौकरानी की आवाज सुनकर ही सैफ बाहर आए और तभी चोर ने उनपर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया.
इब्राहिम अली खान लेकर गए थे पिता को अस्पतालसैफ अली खान के घायल होने के बाद इसकी जानकारी उनके जीजा कुणाल खेमू और बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को दी गई. सूत्रों के मुताबिक इब्राहिम कुछ ही मिनटों में ऑटो से बिल्डिंग के नीचे पहुंचे और इसी ऑटो में सैफ को लेकर लीलावती अस्पताल पहुंचे. वहीं कुणाल खेमू भी दूसरे स्टाफ के साथ कार से अस्पताल पहुंचे.
ये भी पढ़ें: नौकरानी और बच्चों को बचा रहे सैफ अली खान पर हुए चाकू से 6 वार, एक्टर की वाहवाही कर रहे फैंस, बताया 'रियल हीरो'