मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि वह फिल्मों में बेटी सारा के आने की आकांक्षा का पूरी तरह समर्थन करते हैं. उन्होंने उन अफवाहों का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि इस बारे में उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की राय उनसे अलग हैं. अभिनेता ने इन्हें महज 'मनगढ़ंत अफवाह' बताया.


आपको बता दें कि ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स थीं कि सारा के फिल्म में आने की निर्णय से सैफ अली खान खुश नहीं हैं. एक अंग्रेजी अखबार को दिए एक इंटरव्यू में सैफ कहा था, 'मुझे नहीं मालूम कि सारा ने एक्टिंग को क्यों चुना है. देखिए उसने कहां से पढ़ाई की है. ऐसी जगह से स्टडी करने के बाद वह न्यूयॉर्क जाकर सेटल हो सकती थी. मैं उसकी एक्टिंग को कम करके नहीं आंक रहा हूं, लेकिन कोई भी पिता नहीं चाहेगा कि उसका बेटा या बेटी ऐसे प्रोफेशन में आए जो कि स्टेबल नहीं है.'



जब सैफ के इस बयान के बारे में सारा की मां और सैफ की एक्स-वाइफ अमृता से पूछा गया तो उन्होंने इसे बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना बयान बताया. अब इन खबरों को सैफ ने गलत बताया है और सफाई दी है.


सैफ ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि उनके और अमृता के बीच सारा के फिल्मों में आने को लेकर असहमति होने जैसी 'मीडिया की ये मनगढ़त खबरें गुस्सा दिलाने वाली हैं.' सैफ ने कहा कि वह 'मीडिया में बढ़ती जवाबदेही की कमी और इसके गैर-जिम्मेदाराना रवैये' से परेशान हैं.


अभिनेता के मुताबिक, "जहां तक सारा के अभिनय में आगाज की बात है तो अमृता और मैं एक राय रखते हैं. हमने कभी ऐसी कोई बात नहीं की. मैं सारा के अभिनय की आकांक्षा का पूरी तरह से समर्थन करता हूं और हम विस्तार से चीजों पर चर्चा करते हैं."


उन्होंने कहा कि वह किसी और पिता की तरह ही सारा के फिल्मों में आगाज को लेकर उत्साहित हैं और थोड़ा नर्वस भी.



आपको बता दें कि  सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘केदारनाथ’ के जरिए अपने फिल्मी सफर को शुरू करने वाली हैं.  अभिषेक कपूर की निर्देशित फिल्म ‘केदारनाथ’ की इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है. कुछ दिनों पहले ही डायरेक्टर अभिषेक कपूर सारा और सुशांत को डिनर पर लेकर गए और इस फिल्म की आधाकारिक घोषणा की. इस दौरान सारा की मां अमृता भी मौजूद थीं.



इसी फिल्म को लेकर कुछ दिनों पहले सारा डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ केदारनाथ भी पहुंची थीं जिसकी तस्वीर हमने  आपको दिखाई थी.


सारा सैफ और अमृता की बड़ी संतान हैं. दोनों बेटे इब्राहिम के भी माता-पिता हैं. साल 2004 में यह जोड़ी अलग हो गई थी. सैफ अब करीना कपूर से शादी रचा चुके हैं और दोनों एक बेटे तैमूर अली खान के माता-पिता हैं. (Input: IANS)