Saif Ali Khan On The Dirty Picture: बॉलीवुड की सुपरस्टार विद्या बालन (Vidya Balan) के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से किसी एक फिल्म की बात की जाए तो वह 'द डर्टी पिक्चर' (The Dirty Picture) होगी. इस फिल्म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. हर किसी ने इस फिल्म में विद्या और उनकी फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' की जमकर तारीफ की. लेकिन इंडस्ट्री के एक कालाकार ऐसे भी थे, जिन्होंने विद्या की इस फिल्म को लंबे वक्त तक नहीं देखा और वो सुपरस्टार कोई और नहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) थे. 


क्यों सैफ नहीं देखी विद्या की 'द डर्टी पिक्चर'


बताया जाता है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने लंबे वक्त तक 'द डर्टी पिक्चर' फिल्म को नहीं देखा था. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सैफ को आखिर ऐसा क्या डर सता रहा था, जो उन्होंने विद्या बालन की इस सुपरहिट फिल्म को नहीं देखा था. ई टाइम्स की खबर के हवाले से सैफ अली खान की वाइफ और बॉलीवुड सुपरस्टार करीना कपूर खान ने एक बार एक मीडिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था.


करीना ने बताया था कि- 'मैं सैफ पर फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' (The Dirty Picture) का देखने के दवाब डाल रही हूं, लेकिन वो इस फिल्म को न देखने को मन बनाए बैठे हैं. उनको इस बात का डर था कि ऐसी फिल्म को देखकर कहीं मैं भी ये इस तरह की फिल्में करना न शुरू कर दूं.' यही वो कारण था जो लंबे वक्त तक सैफ अली खान ने फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' को नहीं देखा था. 



सुपरहिट रही 'द डर्टी पिक्चर'


बेशक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' को न देखा हो, लेकिन विद्या बालन (Vidya Balan) की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया. मशहूर एक्ट्रेस रहीं स्लिक स्मिता के जीवन के पर आधारित 'द डर्टी पिक्चर' (The Dirty Picture) को महज 18 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था. आलम ये रहा कि विद्या बालन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 117 करोड़ का कलेक्शन किया था.


यह भी पढ़ें- अर्जुन रेड्डी से लेकर मिशन मंगल तक... नहीं देखी तो डिज्नी+हॉटस्टार अब देख लीजिए ये टॉप 5 फिल्में