Saif Ali Khan On Kareena Kapoor: सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. इस कपल की शादी को कई साल हो चुके हैं लेकिन इनका रोमांस आज भी जिंदा है और फैंस को इनके बारे में ये बहुत पसंद है. सैफ और करीना जितना एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते हैं उतना ही एक-दूसरे की टांग खिंचाई का मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में ये कपल एक क्रिकेट इवेंट में गया था जहां सैफ ने करीना के क्रिकेट स्किल्स के बारे में कमेंट किया. इस कमेंट को सुनने के बाद हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा.


हाल ही में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की टीम टाइगर ऑफ कोलकाता की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. जहां एक जर्नलिस्ट ने करीना से पूछा क्या वो क्रिकेट खेल सकती हैं. करीना इसका जवाब देतीं उससे पहले ही सैफ अली खान ने जवाब दे दिया.


कभी-कभी खेलती हैं क्रिकेट
सैफ अली खान ने जवाब दिया- 'बिल्कुल, वो पटौदी हैं.' सैफ का ये जवाब सुनकर करीना ने स्माइल किया और ये बताया कि वो एक अच्छी प्लेयर नहीं हैं लेकिन क्रिकेट देखना पसंद है और कभी-कभी गेम में अपना हाथ भी आजमा लेती हैं.'


करीना ने चुटकी लेते हुए कहा कि 'गेम देखने और गेम खेलने का आनंद अलग है इसलिए जब पति सैफ गेम खेल रहे हों तो वह ऑडियन्स बनी रहना चाहती हैं.'


वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर आखिरी बार सुजॉय घोष की जाने जान में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत लीड रोल में नजर आए थे. वो जल्द ही हंसल मेहता की बकिंगम मर्डर में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में करीना एक डिटेक्टिव के किरदार में नजर आएंगी. करीना की फिल्म द क्रू भी रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में वो कृति सेनन और तब्बू के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जो ऑडियन्स को काफी पसंद आया है.


ये भी पढ़ें: Shaitaan Advance Booking Day 1: अजय-माधवन की ‘शैतान’ ने रिलीज से पहले ही कर ली करोड़ों में कमाई, करेगी बंपर ओपनिंग!