Saif Ali Khan Attacker Facts: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर घर में घुसकर चाकू से वार करने वाला शख्स अब पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने आरोपी को बीती रात बांद्रा में दबोचा है. अब पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी है और इस दौरान उसे लेकर कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. हमलावर के सही नाम से लेकर उसके बांग्लादेशी पते तक, हम उससे जुड़ी अहम जानकारियां आपको दे रहे हैं.
1.आरोपी का असली नामसैफ अली खान पर वार करने वाले शख्स ने पुलिस को अलग-अलग नाम बताकर गुमराह करने की कोशिश की. आरोपी ने पहले अपना नाम विजय दास और फिर मोहम्मद आलियान बताया. पुलिस ने बताया कि उसका असल नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर है. हमलावर की उम्र 30 साल बताई जा रही है.
2.भारतीय नहीं, बांग्लादेशी है हमलावरआरोपी भारत का नागरिक नहीं है, वो बांग्लादेशी है. वो दक्षिण बांग्लादेश के झलोकाटी जिले, ग्राम राजबरिया, थाना नालसिटी का रहने वाला है. ये जिला मुंबई से करीब 2112 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. आरोपी 5-6 महीने पहले ही भारत में अवैध तरीके से आया है.
3.सैफ के घर क्यों गया था आरोपी?हमलावर ने कबूल किया है कि वो चोरी करने के इराद से सैफ अली खान के घर गया था. उसे नहीं पता था कि वो घर एक्टर का है. वारदात के बाद से वो लगातार न्यूज चैनल देख रहा था और चैनल्स ट्रैक कर रहा था. गिरफ्तारी के डर से उसने अपना फोन भी बंद कर रखा था.
4.यहां से पुलिस को मिला आरोपी का पताआरोपी की तलाश करने के लिए मुंबई पुलिस ने सिर्फ घटना या उसके आसपास के दिनों का ही सीसीटीवी फुटेज नहीं चेक किया बल्कि 10 से 15 दिन पहले का भी सीसीटीवी फुटेज स्कैन किया. इसी फुटेज की स्कैनिंग के दौरान अंधेरी के DN नगर इलाके का एक फुटेज मुंबई पुलिस के सामने आया जिसमें एक बाइक सवार एक शख्स को DN नगर इलाके में ड्रॉप कर रहा है. जब बारीकी से उसका विश्लेषण किया गया तो पता चला कि जो शख्स बाइक से उतर रहा है वहीं सैफ अली खान का हमलावर है. जिसके बाद उस बाइक के नंबर की डिटेल निकाली गई और पुलिस को एक के बाद एक हिंट मिलना शुरू हो गया.
5.बांग्लादेश भागने की तैयारी में था हमलावरआरोपी को जब पता चला कि उसे पुलिस ढूंढ रही है उसके बाद वो बांग्लादेश भागने की तैयारी में था. जब उसकी तस्वीर मीडिया में सामने आई तो आरोपी के मुकादम ने उसे सरेंडर करने की सलाह दी थी.
6.क्या काम करता था आरोपी?आरोपी ठाणे में रिकी बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था. वो पिछले सात आठ महीने से मुंबई और ठाणे में अलग-अलग जगह पर काम कर रहा था, अभी कुछ दिनों से वह एक पांडे नाम के ठेकेदार के साथ में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहा था.
ये भी पढ़ें: बिकिनी लवर हैं मोनालिसा, मोनोकिनी पहन कई बार कराया दीदार-ए-हुस्न, देखें वायरल तस्वीरें