Saif Ali Khan Attack: एक्टर सैफ अली खान अब खतरे से खाली हैं. उन पर गुरुवार को चाकू से हमला हुआ था. सैफ पर ये हमला उनके घर में हुआ था. अब सैफ लीलावती हॉस्पिटल में हैं. पुलिस इस केस की जांच में जुटी है. 

बांद्रा पुलिस सैफ अली खान के घर की छत पर फर्श का काम कर रहे दो व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है. अधिकारियों को संदेह है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी इमारत के लेआउट से परिचित था और 11वीं मंजिल तक पहुंचने के लिए शाफ्ट और सीढ़ियों का इस्तेमाल किया. जहां सैफ अपने परिवार के साथ रहते हैं.

शाफ्ट और सीढ़ियां दोनों का हुआ इस्तेमाल

एक अधिकारी ने बताया, "आरोपी ने इमारत में प्रवेश करने और 11वीं मंजिल तक पहुंचने के लिए शाफ्ट और सीढ़ियों दोनों का इस्तेमाल किया. ऐसा लगता है कि उसे परिसर के बारे में पहले से जानकारी थी. हम जांच कर रहे हैं कि अभिनेता की छत पर काम करने वाले व्यक्तियों का घटना से कोई संबंध है या नहीं."

सूत्रों ने दावा किया है कि, संदिग्ध को आखिरी बार इमारत की छठी मंजिल पर भागते समय देखा गया था. प्रवेश करते या बाहर निकलते समय लॉबी के सीसीटीवी कैमरों में कैद नहीं हुआ था. अधिकारी ने कहा, "ऐसा लगता है कि संदिग्ध ने छठी मंजिल पर उतरने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जहां वो उनके फ्लैट के बाहर एक रेजिडेंस ने लगाए कैमरे में कैद हो गया।"

छठी मंजिल के बाद, संदिग्ध को कहीं नहीं देखा गया. न ही उसे मुख्य प्रवेश द्वार से बाहर निकलते हुए पकड़ा गया. अधिकारी ने निष्कर्ष देते हुए कहा, "हमें संदेह है कि उसने ग्राउंड फ्लोर तक पहुंचने के लिए फिर से शाफ्ट का इस्तेमाल किया और पीछे के रास्ते से बाहर निकल गया, जो सीसीटीवी कैमरों की पहुंच में नहीं है."

ये भी पढ़ें- सैफ को इंफेक्शन का खतरा, बाहरी लोगों से मिलने से रोका गया, प्राइवेट रूम में शिफ्ट करने के बाद डॉक्टर ने दी है ये हिदायत