Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान हमला मामले में बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई पुलिस को चाकू का दूसरा हिस्सा स्पॉट से मिला है. जो कि सैफ के आवास पर 16 जनवरी की सुबह बच्चों के कमरे में मिला है. 

चाकू को फोरेंसिक जांच और फिंगर प्रिंट्स के लिए भेजा गया है. वांटेड आरोपी के पोस्टर स्टेशनों और पुलिस चौकियों पर अलर्ट के लिए लगाए गए हैं. आपको बता दें कि चाकू का एक हिस्सा सैफ अली खान की पीठ में अटक गया था, जिसे डॉक्टर्स ने सर्जरी कर निकाल दिया था. चाकू का ये हिस्सा पुलिस को हमले वाले दिन ही मिला था. इस हिस्से से पुलिस को फिंगर प्रिंट मिले हैं. 

सैफ की पीठ में टूटकर घुस गया था चाकू का एक टुकड़ा

16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हमले के बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. डॉक्टर के मुताबिक अब वो ठीक हो रहे हैं. हालांकि, डॉक्टर ने ये भी बताया था कि सैफ को 4 गहरे घाव और 2 छोटे घाव हए थे. 

इसके अलावा, सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच का चाकू का एक टुकड़ा टूटकर घुसा था. डॉक्टर ने सर्जरी कर इसे निकाल दिया. लेकिन अगर ये घाव और गहरा होता तो सैफ को पैरालाइसिस भी हो सकता था. इस बारे में डॉक्टर ने खुद बताया था.

मामले में क्या है अपडेट?

करीना कपूर और केयरटेकर दोनों को आरोपी की तस्वीर दिखाई गई है. पुलिस ने यह नहीं बताया कि क्या उन्होंने उसे पहचाना या नहीं. छत्तीसगढ़ के संदिग्ध के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद पुष्टि की जाएगी कि वो आरोपी है या नहीं. मुंबई पुलिस की अन्य टीमें भी कुछ अन्य राज्यों में मामले पर काम कर रही हैं. पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि आरोपी सैफ के फ्लैट में कैसे घुसा. बता दें कि पुलिस महाराष्ट्र के साथ ही अन्य राज्यों में भी आरोपी की तलाश कर रही है.

एफआईआर क्या कहती है?

इस मामले में सैफ अली खान के घर में काम करने वाली स्टाफ नर्स एलीयामा ने एफआईआर दर्ज कराई थी. एलीयामा के मुताबिक, करीब 2 बजे रात हमलावर घर में बाथरूम से निकलकर बाहर आया और उन्हें चुप रहने की धमकी दी. हमलावर सैफ के छोटे बेटे जेह की तरफ भी लपका था जिसे बचाने में एलीयामा की उंगली में घाव हो गया.

चीख सुनकर वहां आए सैफ अली खान और हमलावर के बीच हुई हाथपाई में सैफ को गहरे घाव लगे. इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गया. हालांकि, सैफ को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज हुआ.

मामले में पकड़ा गया है एक संदिग्ध

इस मामले में मुंबई पुलिस ने आकाश कैलाश कन्नौजिया नाम के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. ये संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से ट्रैवेल कर रहा था. पुलिस और आरपीएफ ने मिलकर इस संदिग्ध को ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया है. पूछताछ जारी है.

और पढ़ें: Ajay Devgn की वजह से 'स्त्री'-'भेड़िया' और 'पठान' जैसी फिल्मों का भविष्य खतरे में!