Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए हमले मामले के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस मंगलवार सुबह अभिनेता के घर पहुंची और पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. इस दौरान पुलिस अभिनेता पर हमला करने वाले आरोपी को भी साथ लेकर आई थी, ताकि पूरे क्राइम सीन को समझा जा सकेय
सैफ के घर आरोपी संग पहुंची पुलिस ने क्राइन सीन किया रिक्रिएटइस दौरान पुलिस ने आरोपी से ये भी जाना कि आखिर उसने कैसे सैफ पर हमला किया था? क्राइम सीन रीक्रिएट करते समय आरोपी ने भी पुलिस को सबकुछ बताया कि वह कैसे सैफ के घर में घुसा था. उधर, पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के बाद अब पुलिस को आगे की जांच करने में मदद मिलेगी. बता दें कि पुलिस किसी भी आपराधिक घटना की गहन तफ्तीश के लिए आरोपी को उस घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट करती है, ताकि पूरी स्थिति को समझा जा सके.
पूरी बिल्डिंग में सैफ के घर का बैकडोर खुला थाइस दौरान आरोपी शहज़ाद ने पुलिस को बताया की उसने इमारत के कई फ्लैट के डक्ट चेक किए पर डक्ट सील होने की वजह से और अन्य फ्लैट के सभी दरवाज़े बंद होने की वजह से दूसरों के घरों में नहीं घुस सका. पूरी बिल्डिंग में सिर्फ़ सैफ अली ख़ान का बैकडोर खुला था.आरोपी ने बताया कि उसे नहीं पता था कि वो सैफ अली ख़ान के घर में घुसा है. सुबह न्यूज़ देखकर उसे पता चला की वो जाने माने एक्टर सैफ अली ख़ान के घर में दाखिल हुआ था. इस दौरान ये भी खुलासा हुआ की बिल्डिंग के मेन डोर का सीसीटीवी बंद था. लेकिन कुछ फ्लैट के निजी सीसीटीवी काम कर रहे थे.
फॉरेंसिक टीम ने सैफ के घर से इकट्ठा किए सबूतइससे पहले फॉरेंसिक विभाग की टीम ने अभिनेता के घर पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्रित किया था. इसके अलावा, पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाली दो घरेलू सहायिकाओं को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. हालांकि, पुलिस अब तक इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
सैफ पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी हैवहीं, पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सैफ पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी है. पुलिस ने अभिनेता सैफ पर हमला करने वाले शख्स मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 17 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
बता दें कि अभिनेता के घर पर एक चोरी से घुसने वाले शख्स ने सैफ पर चाकू से वार किए थे. इसके बाद घायल अवस्था में सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई. उनकी सर्जरी सफल रही. 6 दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ को मंगलवार को डिस्चार्ज मिल गया है.