Saif Ali Khan Attack: मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में एक शख्स ने चाकू से हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक बढ़ई से पूछताछ की. इसी बीच राज्य सरकार के एक मंत्री ने इस घटना पर खुलकर बात की और इसमें अंडरवर्ल्ड का हाथ होने से इनकार किया.

पुलिस ने की बढ़ई से पूछताछ

पुलिस अधिकारी ने इस मामले में बताया कि, ‘बढ़ई की पहचान वारिस अली सलमानी के रूप में हुई है. जिसे पूछताछ के लिए बांद्रा थाने ले जाया गया. क्योंकि उसका हुलिया घुसपैठिए से मिलता-जुलता है, जिसने चोरी के प्रयास के दौरान सैफ पर चाकू से कई वार किए थे.’ दरअसल बृहस्पतिवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज में हमलावर का चेहरा साफ तौर पर दिखाई दिया. वीडियो में देर रात लगभग 2:30 बजे लाल गमछा डाले और एक बैग लिये हमलावर को ‘सतगुरु शरण’ इमारत की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे भागते हुए देखा गया, जहां सैफ अली खान रहते हैं.

अभी तक नहीं हुई कोई गिरफ्तारी

अधिकारी के मुताबिक सलमानी ने घटना से दो दिन पहले अभिनेता के फ्लैट पर काम किया था. अधिकारी ने बताया कि काम कराने वाले ठेकेदार ने बढ़ई को हमले के बारे में सूचित किया था. उन्होंने बताया कि घंटों तक पूछताछ के बाद पुलिस उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गई. एक और अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि पूछताछ के लिए बांद्रा थाने में लाए गए व्यक्ति का सैफ अली खान पर हमले से कोई संबंध नहीं है.

 उन्होंने बताया कि, ‘अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. हमलावर का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 30 से अधिक टीम गठित की गई हैं.’ अधिकारी ने बताया कि हमलावर की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है.

अंडरवर्ल्ड का नहीं है घटना से संबंध – गृह मंत्री

वहीं महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने इस घटना के पीछे चोरी को मकसद बताया और हमले में किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया. बता दें कि सैफ पर धारदार हथियार से हमला किया गया था जिसमें उनकी गर्दन समेत छह जगह पर चोट आई. लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई, जहां वह आनन-फानन में ऑटोरिक्शा से पहुंचे थे.

दो-तीन दिन में मिल सकती है सैफ को छुट्टी

लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने कहा, ‘‘हम उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं और हमारी उम्मीदों के मुताबिक उनकी हालत में अच्छी तरह सुधार हो रहा है. उनकी प्रगति के अनुसार, हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और अगर वa ठीक महसूस करते हैं. तो दो से तीन दिन में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे.’’

ये भी पढ़ें-

कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे सद्गुरु, एक्ट्रेस ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, शेयर की तस्वीरें