Saif Ali Khan: एक्टर सैफ अली खान जानलेवा हमले के 5 दिन बाद यानि आज 21 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. एक्टर अस्पताल से अब अपने घर भी पहुंच चुके हैं.सैफ की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं घर लौटते ही एक्टर ने एक नई सिक्योरिटी टीम हायर की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब सैफ की सुरक्षा एक्टर रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी करने वाली है.
सैफ की सुरक्षा करेगी एक्टर रोनित रॉय की टीम
दरअसल सैफ अली खान के घर फॉर्च्यून हाइट्स से अब कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक में एक्टर रोनित रॉय सैफ के घर का जायजा लेते और सिक्योरिटी से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि अब रोनिक की सुरक्षा एजेंसी सैफ अली खान अब यह खबर तेज है कि अबसे रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी की टीम ही सैफ अली खान और उनके पुरे परिवार की सुरक्षा करेगी.
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि सैफ अली खान के घर में 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे शहजाद नाम का एक आदमी घुस गया था. ये शख्स एक्टर के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में चोरी करने के इरादे से घुसा था. लेकिन तभी उसका सामना सैफ अली खान से हुआ और आरोपी ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में एक्टर को गर्दन और पीठ पर गहरी चोटें आई हैं.
हमले के पांच दिन बाद घर लौटे सैफ अली खान
सैफ अली खान को इस हमले के बाद तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनकी सर्जरी हुई और अब 5 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है. बता दें कि सैफ अस्पताल से अपने दूसरे अपार्टमेंट में पहुंचे हैं. फिलहाल डॉक्टर्स ने उन्हें बेड रेस्ट करने को कहा है.
ये भी पढ़ें-