Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर 15 जनवरी को एक अनजान शख्स ने चाकू से कई वार किए थे. इस मामले में बांद्रा पुलिस ने 1613 पन्नों की चार्जशीट फाइल की है. इसी में खुलासा हुआ है कि पुलिस को दिए बयान में सैफ अली खान ने वारदात वाली रात की सारी कहानी सुनाई है. उन्होंने खुलासा किया है कि हमलावर पहले जेह के रूम में ही दाखिल हुआ था.
सैफ अली खान ने कहा- '15 जनवरी की शाम 7.30 बजे में अपने बेटों के साथ खाना खाया और करीना कपूर अपने पर्सनल काम के सिलसिले में घर से बाहर गई थीं. खाना खाने के बाद मेंने टीवी देखा और करीब 10 बजे सोने के लिए चला गया और दोनों बेटे अपने रूम में सोने गए. मेरे बड़े बेटे तैमूर की देखभाल करने वाली गीता सोने के लिए लेकर गई और छोटा बेटे जेह को सुलाने के लिए जुनू और एलीयामा लेकर गईं. देर रात करीब 1.30 बजे करीना कपूर घर पहुंचीं.'
चोर के दाहिने हाथ में चाकू और बाएं हाथ में हेक्साब्लेड थासैफ ने आगे बताया- 'रात 2 बजे केयरटेकर जूनू चिल्लाते हुए हमारे कमरे में आई और कहने लगी कि जेह बाबा के रूम में कोई शख्स आया है और उसके हाथ में चाकू है और पैसे मांग रहा है. वो बहुत डरी हुई थी, तुरंत मैं और करीना जेह बाबा के रूम की तरफ भागते हुए गए. हम वहां पहुंचे और मैंने देखा कि काले कपड़े पहने, सिर पर टोपी जैसा कुछ पहने, दुबला-पतला, सांवला रंग, लगभग 5 फुट 5 इंच लंबा, लगभग 30 से 35 साल का एक आदमी जेह बाबा के बिस्तर के दाहिनी ओर खड़ा था, उसके दाहिने हाथ में चाकू और बाएं हाथ में हेक्साब्लेड था.'
'हमले को देख करीना जोर से चिल्लाई'एक्टर ने आगे कहा- 'मैंने उससे पूछा कि कौन है? क्या चाहिए? एलियामा जेह बाबा के बिस्तर की बाईं ओर खड़ी थी. शख्स के हाथ में चाकू था और वो जेह बाबा के बहुत करीब खड़ा था. मैंने उससे पूछा- कौन है, क्या चाहिए? और उसके बाद बिना सोचे-समझे मैं उसे पकड़ने के लिए उसके पास चला गया. हमारे बीच हाथापाई हुई और मैंने उसे आगे से पकड़ रखा था, उस समय उसने अपने दोनों हाथों में पकड़े चाकू से मेरी गर्दन, पीठ, हाथ, छाती और पैरों पर वार किया. इस हमले को देख करीना जोर से चिल्लाई कि जेह बाबा को जल्दी से बाहर निकालो. एलियामा और करीना, जेह बाबा को उस कमरे से बाहर लेकर गए.'
चोर को कमरे में बंद करके चले गए थे सैफसैफ अली खान ने बताया कि उन्होंने चोर को पकड़ रखा था लेकिन उसने उनपर हमला कर दिया. केयरटेकर गीता ने जब चोर को पकड़ा तो चोर ने उसपर भी हाथ और पीछे हमला किया. एक्टर ने कहा- 'इसके बाद मैने उस शख्स को जोर से धक्का दिया जिसके चलते वो जमीन पर गिर गया. मैं और गीता अपनी जान बचाने के लिए रूम से बाहर निकले और रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और आरोपी को मारने के लिए कुछ ढूंढने लगा. मैं 12वीं मंजिल पर गया कि मुझे कुछ मिल जाए जिससे मैं उसके ऊपर हमला कर सकूं. तभी हरि, मेरे घर पर काम करने वाला नौकर और दूसरे लोग मेरी मदद के लिए पहुंचे. हम सभी ने चोर को घर के अंदर देखा लेकिन वो नहीं मिला.'
तैमूर ने कहा- 'मैं पापा के साथ जाऊंगा'एक्टर ने आगे कहा- 'करीना ने सभी से कहा कि सभी लोग बिल्डिंग के नीचे चलो और हम सब लिफ्ट से नीचे पहुंचे. सैफ अली खान ने कहा कि नीचे आने के बाद करीना ने देखा कि मेरे शरीर से खून ज्यादा बह रहा था, इसलिए मेरे नौकर हरि और एलीयामा ने एक रिक्शा को रोका और मुझे हॉस्पिटल ले गए.' सैफ ने भी पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि रिक्शे से हॉस्पिटल जाने के लिए जब मैं और नौकर हरि बैठे तभी उनके बेटे तैमूर ने कहा- मैं पापा के साथ जाऊंगा. सैफ ने पुलिस को बताया कि तैमूर और नौकर हरि के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Jaat Worldwide Collection Day 2: 'जाट' ने मचाया तूफान, दो दिन में निकाला बजट का पांचवा हिस्सा, देखें कलेक्शन