Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर गुरुवार को तड़के सवेरे उनके घर पर एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला कर दिया था. इस वारदात में एक्टर को कई चोटें आई थी. इस घटना के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका ऑपरेशन हुआ और उनकी रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया. एक्टर अब पहले से काफी बेहतर हैं. लेकिन एक सवाल जो हर किसी के मन में उठ रहा है वो ये है कि आखिर खून से लथपथ सैफ को ऑटो रिक्शा में बैठाकर अस्पताल लेकर जाने वाला कौन था. 

सैफ को अस्पताल लेकर कौन पहुंचा था? पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सैफ अली खान को उनके बेटे इब्राहिम अली खान ऑटो से लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे थे. लेकिन सच ये है कि इब्राहिम नहीं बल्कि एक्टर के 8 साल के बेटे तैमूर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे. लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने खुद ये बात कंफर्म की है की खून से लथपथ सैफ का सहारा उनके 8 साल के बेटे तैमूर  थे.

लीलावती अस्पताल की टीम ने प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान खुलासा किया कि सैफ के बेटे तैमूर एक्टर के साथ सबसे पहले अस्पताल पहुंचे थे. डॉक्टरों के मुताबिक, “ जब सैफ अली खान अस्पताल पहुंचे तो वे खून से लथपथ थे लेकिन वे एक शेर की तरह चलते हुए आए. उनके साथ उनका छोटा बेटा तैमूर था जो 6-7 साल का था. सैफ रियल हीरो हैं. फिल्मों में हीरोगिरी करना ठीक है लेकिन जब उनके घर पर हमला हुआ तो उस दौरान उन्होंने हीरो की तरह ही चीजें हैंडल कीं वो रियल हीरो हैं.”

 

 ऑटो ड्राइवर ने भी बताया कि सैफ छोटे बच्चे के साथ थेसैफ अली खान को अपने ऑटो से अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर भजन सिंह ने भी  बताया की सैफ एक छोटे बच्चे के साथ थे.  ड्राइवर ने कहा, 'सैफ के साथ छोटा बच्चा था.ऑटो से उतकर वे खुद ही चले हैं. उनकी गर्दन में चोट लगी थी. पीठ पर लगी थी. ऐसा लग रहा था कि खून ज्यादा बह रहा था. जब उतरे तो लाल ही लाल दिख रहा था. खून ही खून लगा था. तीन लोग थे. सैफ अली खान डरे हुए नहीं थे. आराम से ऑटो से उतरे ऐसा लग रहा था कि आपसी मामला हो, आपस में इंग्लिश में बात कर रहे थे. ऑटो में सैफ के साथ दो लोग थे. एक छोटा बच्चा और एक बुजुर्ग थे. सैफ अपने बच्चे से लगातार बात कर रहे थे.'

कैसी है सैफ की हालतसैफ की हालत की बात करें तो बीते दिन डॉक्टर्स ने एक्टर की हेल्थ पर अपडेट शेयर करते हुए बताया कि उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है और अब वे रिकवर हो रहे हैं. उन्हें एक हफ्ते बेड रेस्ट की सलाह दी गई है. डॉक्टरों ने ये भी बताया कि अगर चाकू 2 एमएम और अंदर घुस जाता तो  सैफ के लिए सीरियल हो सकता था. वहीं डॉक्टर्स ने ये भी कहा कि एक्टर को 2 से 3 तीन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. 

ये भी पढ़ें:-Saif Ali Khan Attack: कैसी है अब सैफ की हालत? पुलिस जांच कहां तक पहुंची? क्या आरोपी का लगा कोई सुराग? 10 पॉइंट्स में जाने केस के बड़े अपडेट्स