Saif Ali Khan Attack Case Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर अटैक करने वाले हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पूछताछ में सैफ के हमलावर शरीफुल इस्लाम सज्जाद ने कई बड़े खुलासे किए. साथ ही पुलिस ने हमलावर के पास से वारदात के वक्त पहने गए कपड़े, वारदात के बाद जिस शर्ट में वो सड़क पर नज़र आया, मोबाइल फोन, दुकान से खरीदे गए ईयर फोन बरामद कर लिए है. पुलिस ने कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

जेह के कमरे से घर में घुसा था हमलावर

सैफ के हमलावर शरीफुल इस्लाम सज्जाद ने पुलिस को बताया कि, ‘वो जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की से घर में घुसा था. उस खिड़की में लगी जाली टूटी हुई थी. इसलिए वो आसानी से घर में घुस गया. वहीं वारदात को अंजाम देकर वहीं से वो वापस भागा था. आरोपी सीढ़ियों से दसवीं मंजिले तक गया और दसवीं से 11वें मंजिल तक जाने के लिए उसने फायर डक के पास बने पाइप का सहारा लिया था.

आरोपी ने बताया पुलिस को पूरा सच

पुलिस पूछताछ में ये भी खुलासा हा था कि घर में हो रहे हैं शोर शराबे में चारों पुरुष मेड डर गए थे. उनमें से एक तो इतना डर गया था कि वो घर में ही कही जाकर छुप गया. वारदात के बाद सैफ ने दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया था. इसीलिए आरोपी जिस बाथरूम की खिड़की से ही अंदर आया था और वहीं से वापस भाग गया.

बांग्लादेश का रहने वाला है आरोपी

जानकारी के अनुसार पुलिस को इस आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है. पुलिस ने आरोपी के फोन से इसके मां-बाप का नंबर लेकर बांग्लादेश में जब फोन किया तो उन्होंने बताया कि वो उनका ही बेटा है. आरोपी ने 12वीं तक बांग्लादेश में ही पढ़ाई की है और स्कूल लेवल पर स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया करता था.

गार्ड की संख्या कम होने पर सैफ के घर घुसा आरोपी

वहीं पुलिस को मिले सबूत और पूछताछ के आधार पर ये पता चला है कि आरोपी इससे पहले कभी भी सैफ के घर में नहीं गया था. आरोपी 15 जनवरी की दोपहर में उस इलाके में टारगेट आईडेंटिफाई कर रहा था और जब सैफ के इमारत के सामने से गुज़रा तब उसने सुरक्षा गार्ड की संख्या देखी जो सिर्फ दो थी और दोनों ज्यादा अलर्ट भी नहीं थे. साथ ही आरोपी ने देखा कि इस इमारत के अंदर जाने के लिए बगल की इमारत या फिर पीछे का रास्ता इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें -

'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी जीतते ही करणवीर मेहरा ने चुम दरांग संग किया ये काम, वायरल हुआ वीडियो