करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक और हैपनिंग कपल्स में से एक हैं. दोनों की डेट हों या फिर छुट्टियां मीडिया और फैंस की उन पर हमेशा नजर रहते हैं. करीना कपूर इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने रेडियो शो 'वॉट वुमेन वॉन्ट्स ' को होस्ट कर रहे हैं.


इस शो में कई सेलेब्स पहुंच चुके हैं और उन्होंने बॉलीवुड को लेकर खुलकर बात भी की. करीना अपने शो में एक सवाल भी लेती हैं और इस बार उनसे ये सवाल पूछने कोई और नहीं बल्कि उनके पति सैफ अली खान पहुंचे. सैफ ने करीना से एक बेहद खास सवाल पूछा जिसे सुनकर एक बार के लिए तो खुद करीना भी असहज हो गईं.


श्रीदेवी से आखिरी मुलाकात को याद कर भावुक हुईं माधुरी दीक्षित, जानिए क्या कहा


सैफ का सवाल सुनकर करीना ने कहा कि सैफू तुमने नैशनल शो पर ये सवाल पूछा है? हालांकि करीना ने सैफ के इस सवाल का बड़े ही खास अंदाज में जवाब दिया. सैफ ने करीना से पूछा कि अगर बच्चे हो जाने के बाद पति अपनी पत्नी की ज्यादा अटेंशन और प्यार चाहे तो उसे वो कैसे मिल सकता है और उसे इसके लिए क्या करना चाहिए?





इसके जवाब में करीना ने कहा कि सैफू तुमने नेशनल रेडिया शो में मुझसे ऐसा सवाल किया? खैर मेरे हिसाब से बच्चे हो जाने के बाद काफी कुछ बदल जाता है. पति को पत्नी का हर स्तर पर साथ देना चाहिए और उसे सपोर्ट करना चाहिए. करीना ने कहा कि अगर बच्चे हो जाने के बाद महिला पति से ज्यादा बच्चे पर ध्यान देती है तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि उसका अपने पति के प्रति प्यार कम हो गया है. बल्कि बात सिर्फ इतनी है कि कुछ वक्त के लिए उसकी प्राथमिकताएं कुछ देर के लिए बदल गई हैं.


साथ ही करीना ने ये भी कहा कि अगर आपको पत्नी की अटेंशन चाहिए तो आप उसे एख रोमांटिक डेट पर ले जाओ वो भी उसके बच्चे के बिना फिर देखिए क्या कमाल होता है. इसके अंत में करीना ने कहा कि सैफ मैं इस रोमांटिक डिनर डेट का इंतजार करूंगी.