नई दिल्ली: रंधीर कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद कल शाम करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा सहित पूरा कपूर खानदान शशि कपूर के घर डिनर के लिए पुहंचे.
करिश्मा कपूर ने इस डिनर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिनमें रनबीर कपूर और सैफ अली किचन में खाना बनाते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर से मालूम चलता है कि रणबीर कपूर और सैफ अली खान ने करीना और करिश्मा के लिए खाना बनाया.
करिश्मा ने फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है कि हमारे अपने मास्टर शेफ. वैसे आपको बता दें कि इस पार्टी में दिलचस्प ये था कि करिश्मा कपूर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पहुंची थीं. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी इस पार्टी में नजर आईं.