नई दिल्ली: सैफ अली खान अभिनेता होने के साथ-साथ अपने नवाबी अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. अब उनके बेटे तैमूर अली खान की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो नवाबी अंदाज में दिख रहे हैं.



इस तस्वीर में तैमूर  सफेद कुर्ता और पायजामा पहनकर सोफे पर बैठे हुए हैं. तैमूर की नवाबी अंदाज में ये क्यूट तस्वीर बहुत ही ज्यादा पसंद की जा रही है.



इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सैफ और करीना के फैंस तैमूर के साथ उनकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस लेटेस्ट तस्वीर में बेबी तैमूर बिल्कुल नवाब लग रहे हैं.



इसके साथ ही इन दिनों तैमूर की एक और क्यूट तस्वीर देखने को मिली है जिसमें वो अपनी नैनी के साथ हैं. ये तस्वीर उस वक्त क्लिक की गई जब तैमूर अपनी दादी से मिलने जा रहे थे. इसमें भी वो सफेद टी-शर्ट में बहुत की क्यूट दिख रहे हैं.



आपको बता दें कि बाकी सितारों की तरह करीना कपूर ने कभी भी अपने बेटे तैमूर को मीडिया या फिर कैमरे से छिपाने की कोशिश नहीं की. पिछले दिनों जब तैमूर को लेकर करीना एक बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं उस दौरान उन्होंने अपने बेटे को हाय करना भी  सिखाया.



तैमूर का जन्म पिछले साल दिसंबर में हुआ था. उस दौरान हॉस्पिटल से भी करीना के साथ तैमर की तस्वीरें वायरल हो गई थीं. इसके बाद तैमूर के नाम को लेकर भी काफी विवाद हुआ लेकिन अब इस बेबी नवाब को लेकर दीवानगी इस हद तक है कि उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के साथ ही वायरल हो जाती हैं.


यहां देखिए तैमूर अली खान की कुछ और भी तस्वीरें-