Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान और करीना कपूर आज हैप्पी मैरिज लाइफ जी रहे हैं. सभी जानते हैं कि करीना सैफ की दूसरी बीवी हैं. उनसे पहले सैफ ने 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी. अमृता उम्र में सैफ से 10 साल बड़ी थीं. सैफ-अमृता के दो बच्चे भी हैं. लेकिन शादी के सालों बाद 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया और उस समय लोग दोनों के अलग होने की वजह नहीं समझ पाए.

Continues below advertisement


जब सैफ और अमृता का तलाक हुआ तो कहा जाने लगा कि एक्टर इटली की मॉडल रोजा और एक्ट्रेस करीना कपूर को डेट कर रहे थे. शायद यही उनकी शादीशुदा जिंदगी के बर्बाद होने की वजह थी. लेकिन अमृता सिंह से तलाक के बाद एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने अपने टूटे रिश्ते के पीछे का असल सच बताया था. 


सैफ से अमृता ने क्यों लिया था तलाक? अफेयर या फिर खराब बिहेवियर, क्या थी वजह? जानें



इस वजह से सैफ ने लिया तलाक
सैफ अली खान ने कहा था कि अमृता का बर्ताव उनके साथ बहुत खराब था. वे उनकी फैमिली के साथ भी अच्छा बर्ताव नहीं करती थीं और यहीं दोनों के रिश्ते में खटास आने की वजह बना. इसके बाद सैफ और अमृता ने अलग होने का फैसला कर लिया. जब दोनों ने डिवोर्स लिया तो उस वक्त उनकी बेटी सारा अली खान 10 साल की थीं, वहीं इब्राहिम अली खान की उम्र 4 साल थी.




नाकाम पति होने का ताना देती थीं अमृता?
सैफ अली खान ने ये भी दावा किया था कि अमृता उन्हें नाकाम पति होने का ताना देती थीं. अब ये बातें कितनी सच हैं इसकी हम पुष्टि नहीं करते क्योंकि इन सबको लेकर अमृ्ता खामोश रहीं. लेकिन सालों बाद अमृता ने अपनी चुप्पी तोड़ी और अपनी खामोशी की वजह भी बताई.




अमृता सिंह ने तोड़ी थी सालों बाद चुप्पी
जूम को दिए इंटरव्यू में अमृता सिंह ने कहा- 'बहुत कुछ मीडिया में कहा जा चुका था, मैं उसमें क्या कहती, क्या करती. वो मेरा पर्सनल इमोशन था. मैं उसे किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहती थी. मैं नहीं समझती थी कि मुझे किसी के साथ ये शेयर करना चाहिए. उस वक्त मैं और मेरे बच्चे मेरी प्रॉयरिटी थे. मुझे खुद से डील करना था. मीडिया मेरी प्रायॉरिटी नहीं था.'




बच्चों की परवरिश के लिए खामोश रहीं अमृता
अमृता ने आगे कहा था कि वे इन मामलों से बहुत जल्दी बाहर आना चाहती थीं क्योंकि वे अपने बच्चों की परवरिश ऐसे नहीं करना चाहती थीं जिससे उनपर लूजर पेरेंट्स का टैग लगे. अमृता ने कहा था- 'मैं घर पर रहकर हालात पर रो सकती थी. लेकिन मैं नहीं चाहती थी मेरे बच्चे ऐसी जिंदगी में हालात से हार जाएं.'


ये भी पढ़ें: नीता अंबानी की खूबसूरती और स्टाइल के सामने Radhika और Shloka भी फेल, देखें गरबा नाइट की इनसाइड तस्वीरें