एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. वो बिग बॉस में भी नजर आईं. शिल्पा शिरोडकर अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी खबरों में रही हैं. एक बार तो उनका क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर संग अफेयर की खबरें भी चर्चा में आ गई थीं.
रेड एफएम से एक पुराने इंटरव्यू में शिल्पा ने इसे लेकर बात की थी. शिल्पा ने बताया कि फिल्म 'हम' के दौरान वो सचिन तेंदुलकर से मिली थीं.
क्या सचिन तेंदुलकर को शिल्पा शिरोडकर ने किया डेट?
शिल्पा ने कहा था, 'जब मैं हम कर रही थी, तो मेरी पहली बार सचिन तेंदुलकर से मुलाकात हुई थी. क्योंकि सचिन जहां पर रहते थे मेरे कजिन भाई वहां पर रहते थे. सचिन और मेरे कजिन भाई एक साथ बांद्रा ईस्ट में क्रिकेट खेलते थे. तो ऐसे में सचिन से मिली. और उस वक्त सचिन अंजलि के साथ रिलेशनशिप में थे. इसके बारे में किसी को पता नहीं था. हमें सब पता था क्योंकि हम दोस्त थे. एक एक्ट्रेस क्रिकेटर से मिल रही है और वो भी सचिन तेंदुलकर तो लोगों के लिए ये सब कहना आसान है.'
वहीं इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर ने भी इन अफवाहों पर रिएक्ट किया था. सचिन से पूछा गया था कि उन्होंने अपने बारे में अबतक सबसे स्टुपिड बात क्या सुनी है. तो इस पर सचिन ने कहा था, 'ये ही कि मेरा और शिल्पा का अफेयर था. जबकि हम दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते भी नहीं थे.'
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 24 मई 1995 में अंजलि तेंदुलकर से शादी की. अंजलि सचिन से 6 साल बड़ी हैं. उनके एक बेटा और एक बेटी है. बेटी का नाम सारा है और बेटे का नाम अर्जुन है.
वहीं शिल्पा की भी शादी हो गई है. उन्होंने अप्रेश रंजीत संग शादी की. उन्हें एक बेटी है.
ये भी पढ़ें- अर्चना पूरन सिंह ने नेपोटिज्म का किया सपोर्ट, अजय देवगन भी हुए सहमत, बोले- 'पहले दिन ही कोई स्टार नहीं बन जाता'