Saba Azad Reacted On Not Getting Work: सबा आजाद लंबे समय से एक्टर ऋतिक रोशन को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस को अक्सर ऋतिक के साथ अलग-अलग इवेंट में स्पॉट किया जाता है. इसके अलावा कपल ने सोशल मीडिया पर भी साथ में कई फोटोज शेयर की हैं. वहीं अब सबा ने खुलासा किया है कि ऋतिक को डेट करने के चलते उनको दो साल तक वॉइस ओवर काम काम नहीं मिला.
इंस्टाग्राम पर कई स्टोरीज लगाते हुए सबा आजाद ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. वे उन डायरेक्टर्स पर भड़कती नजर आई हैं जिन्होंने ये सोचकर उन्हें काम नहीं दिया कि वे एक बड़े स्टार को डेट कर रही हैं. सबा ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो से अपनी एक फोटो शेयर की है और भी कई पोस्ट किए हैं.
हम वाकई में अभी भी अंधेरे युग में रह रहे हैं?सबा ने लिखा- 'अपने नैचुरल हैबिटाट में वापस, 2 साल से ज्यादा वक्त के बाद वॉइस रिकॉर्ड कर रही हूं! अगले पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'क्या हम वाकई में अभी भी अंधेरे युग में रह रहे हैं जहां हम मानते हैं कि एक महिला के एक सफल पार्टनर के साथ रिश्ते में आने के बाद अब उसे अपनी मेज पर खाना रखने की जरूरत नहीं है?? या वो उसका किराया और बिल चुकाएं? या अपने काम पर गर्व करें और अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें?'
'ये वन डाइमेंशनल पैटरियारकल और पिछड़ा माइंडसेट है'सबा आगे लिखती हैं- 'ये कैसी पुरातन धारणा है! तो मैंने बेसिकली एक पूरा करियर खो दिया जिसे मैं बिल्कुल प्यार करती थी और सराहती थी क्योंकि लोगों को लगता था कि मुझे अब और काम करने की ज़रूरत नहीं है! ये दुख की बात है कि ये वन डाइमेंशनल पैटरियारकल और पिछड़ा माइंडसेट है.'
ऋतिक रोशन संग रिश्ते पर कही ये बातएक्ट्रेस ने अगली पोस्ट में लिखा- 'जो लोग इस बारे में नहीं जानते हैं, उनके लिए जब दो मजबूत आजाद लोग एक साथ आते हैं, तो वो ऐसा करने के लिए अपनी पहचान या अपनी जिंदगी और करियर को नहीं छोड़ते हैं. वो अपनी इंडिविजुअल पहचान को बनाए रखते हैं और आजादी और पावर को शेयर करते हैं.'
करियर खोने पर जताया दुखसबा ने कहा- 'मुझे अभी भी अपने खाने की जरूरत है, दोस्तों, इसलिए किसी और को नॉलेज ना होने की वजह से अपना पूरा करियर खोना वाकई दुखद है. तो फिर से नहीं, मैंने विज्ञापन बनाने वालों को नहीं छोड़ा है. मैं अभी भी वीओ करता हूं. तो प्लीज भगवान के प्यार के लिए अपनी धारणाओं को बदल दें और चलो रिकॉर्डिंग शुरू करते हैं!'
ये भी पढ़ें: सनी देओल की Border 2 के लिए करना होगा लंबा इंतजार, नोट कर लें रिलीज डेट! इस दिन पर्दे पर आएगी अक्षय कुमार की 'सरफिरा'