एक्टर सैफ अली खान की बहन सबा अली खान सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं. वैसे तो वे ज्यादा समय अपने परिवार की फोटो को शेयर करती रहती हैं लेकिन इस बार उन्होंने फिल्म मिमी को लेकर एक पोस्ट को शेयर किया है. इसमें सबा ने बताया है कि उसे यह फिल्म पसंद है लेकिन अपने फैंस से उन्होंने अनुरोध किया है कि फिल्म देखने से पहले इस पोस्ट को जरूर एक बार देखें. दरअसल, एक डॉक्टर ने पोस्ट किया है जिसे सबा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर डाला है. इस पोस्ट में डॉक्टर ने अगाह किया है कि फिल्म में सरोगेसी को लेकर भ्रांति फैलाई जा रही है जो सच नहीं है. 



सरोगेसी के बारे में भ्रामक जानकारी
ऑरिजलनल पोस्ट में IVF के डॉक्टर सरोगेसी को लेकर फिल्म में दिखाई गई गलत सूचना के बारे में बता रहे हैं. डॉक्टर कहते हैं जब से मैंने मिमी का ट्रेलर देखा तभी से जानता था कि इस फिल्म में सरोगेसी को लेकर पूरी तरह से भ्रामक सूचनाएं परोसी जा रही है. इस मूवी में हमारे साथ घटिया सूचनाएं परोसी गई है. वे कहते हैं, वास्तव में फिल्म बनाने से पहले लेखक ने सरोगेसी को लेकर भारत में किसी तरह के नियम-कानून के बारे में कोई रिसर्च नहीं की.


इतने संवेदनशनील मुद्दे को घटिया सूचनाओं से भर दिया गया है. अगर लेखक फिल्म बनाने से पहले कम से कम पांच मिनट में भी गूगल पर सरोगेसी के बारे में सर्च कर लेते तो उन्हें पता चल जाता है कि सरोगेसी पर भारत में क्या कानून है. इसके बाद उन्हें पता चलता कि यह पूरी फिल्म ही गलत और भ्रामक सूचनाओं पर आधारित है.


नेटफिलिक्स पर रिलीज हुई है फिल्म


वीडियो में डॉक्टर ने भारत में विदेशी के लिए सरोगेसी कानून के बारे में बताया है. साथ ही फिल्म में घटिया भाषा के प्रयोग पर आपत्ति जताई है. इस वीडियो के क्लिप को शेयर करती हुई सबा लिखती हैं फिल्म देखिए लेकिन सब्जेक्ट को सही से जानना भी जरूरी है. फिल्म मिमी हाल ही में नेटफिलिक्स पर रिलीज हुई है. कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. 


ये भी पढ़ें-


EOS-03 Launch: इसरो ने अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट को किया सफलतापूर्वक लॉन्च, रखेगा दुश्मन देशों की हर गतिविधि पर नजर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’ में लेंगे हिस्सा, समूहों की महिला सदस्यों से करेंगे बातचीत