अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा अली खान भले बॉलीवुड में न हो लेकिन वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने परिवार की फोटो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सबा ने हाल ही में अपने भाई सैफ के बचपन की एक ऐसी फोटो शेयर की हैं जिसे देखकर लोगों को तैमूर की याद आ गई हैं. फैंस कह रहे हैं कि तैमूर तो बिल्कुल अपने पिता की कॉपी हैं.


सबा ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें सैफ अपनी मां और लेजेन्ड्री एक्ट्रेस शर्मिला टेगौर की गोद में बैठे हुए हैं. उन्होंने चैक प्रिंटेड शर्ट पहनी हैं वहीं उनकी मां शर्मिला व्हाइट प्रिंटेड साड़ी में हैं और हमेशा की तरह की काफी सुंदर लग रही हैं. नन्हें सैफ के चेहरे पर एक प्यारी से मुस्कान दिखाई दे रही हैं, यकीन मानिए कि तैमूर की स्माइल भी बिल्कुल अपने पिता की तरह है. सबा ने इस फोटो के साथ लिखा, मां और बेटा एक साथ तैयार, हमेशा के लिए... इस कैप्शन के साथ उन्होंने हार्ट की इमोजी भी शेयर किया.



मां शर्मिला के साथ सैफ की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं तैमूर अपनी मां की नहीं बल्कि अपने पिता सैफ अली खान की कॉपी हैं.  एक फैन ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'तैमूर सैफ की कॉपी हैं,' तो वही दूसरे फैन ने लिखा 'सैफ बिल्कुल टिम की तरह दिख रहे हैं', एक और फैन ने लिखा कि, 'हमें लगता था कि तैमूर अपनी मां करीना कपूर की वजह से क्यूट हैं लेकिन वो तो अपने पिता की कॉपी लग रहे हैं'.


तैमूर जन्म के बाद से ही बॉलीवुड के सबसे क्यूट स्टार किड माने जाते हैं. वो पैपराजी के फेवरेट हैं. उनकी हर फोटो खूब पसंद की जाती हैं, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं. 


ये भी पढ़ें-


Funny: Kapil Sharma ने Saif Ali Khan से पूछा लॉकडाउन में क्या-क्या किया? एक्टर ने दिया ऐसा जवाब पेट पकड़कर हंसने लगे लोग


Bigg boss 15: Rubina Dilaik के हिट शो Shakti का ये साथी कलाकार करेगा घर में एंट्री, ये सेलेब्स बनने जा रहे हैं घर के सदस्य