बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और एक्ट्रेस निधि अग्रवाल की रोमांटिक केमेस्ट्री से भरा सॉन्ग 'साथ क्या निभाओगे' कुछ देर पहले ही लॉन्च हुआ है. इस गाने को अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने गाया है.  ये गाना 90 के दशक की यादों को ताजा कर रहा है. ये गाना लॉन्च होते ही हिट हो गया है. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

सोनू सूद के इस गाने में कई सारे इंटरेस्टिंग और खास एलिमेंट हैं. जैसे इस गाने को कोरियाग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान कुंदर ने डायरेक्ट किया है. पंजाब की  हरियाली में फिल्माए गए इस गाने में एक  प्रेमी के अलगाव को दर्शाया गया है. सोनू सूद इस म्यूज़िक वीडियो में एक ऐसे किसान का किरदार निभाते हुए नजर आए जो बाद में पुलिस ऑफिसर बन जाते हैं.

देसी प्रेम कहानी का टच

फराह खान द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो में एक देसी प्रेम कहानी दिखाई गई है. इस गाने को लेकर  फराह खान कहती हैं,"अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ को ढेर सारी शुभकामनाएं जिन्होंने इस यादगार गाने को फिर से क्रिएट किया, जो संयोग से मेरा पहला गाना है जो देसी प्रेम कहानी पर आधारित है."

गाने में हिट होने की पावर 

फराह खान ने आगे कहा,"साथ क्या निभाओगे इस गाने में एक देसी टच है जो गाने को और भी प्यारा बनाता है. मुझे बेहद खुशी है कि यह गाना आज लॉन्च हो गया है और मुझे लगता है इस गाने में चार्टबस्टर हिट होने की क्षमता है."

 पुरानी यादें हुईं ताजा

इस गाने पर सोनू सूद ने भी रिएक्शन दिया है. उनका मानना है, "साथ क्या निभाओगे की शूटिंग के अनुभव ने मेरी कई यादों को ताजा कर दिया है. फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में फराह के साथ काम करने से लेकर 90 के दशक में अल्ताफ राजा के ऑरिजिनल गानों को रेडियो पर सुनने तक, इतना ही नहीं पंजाब में की गई इस गाने की शूटिंग ने मुझे घर की याद दिला दी. मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी मेहनत रंग लाएगी और ऑडियंस इस गाने का एन्जॉय करेगी."

यहां देखिए सोनू सूद और निधि अग्रवाल का गाना-

 

देसी म्यूजिक फैक्ट्री के अध्यक्ष और एमडी अंशुल गर्ग ने कहा, "हमें बेहद खुशी है कि हम श्रोताओं के समक्ष 'साथ क्या निभाओगे' गाना पेश कर रहे हैं. इस गाने की लीगेसी को आगे बढ़ाते हुए और गाने के प्रति लोगों के उत्साह को देखकर हमें बेहद खुशी हो रही है. हमारा लेबेल एक सार्थक अनुभव पेश करने की कोशिश कर रहा है और इस गाने के रिलीज के साथ, हमारे इस लक्ष्य को आगे ले जाते हुए हमे बेहद खुशी हो रही हैं."

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल ने एक्स-गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया लेकर कह दी ये बड़ी बात, एजाज खान का नाम भी बीच में लेकर आए

Happy Birthday Hansika Motwani: हिमेश रेशमिया की Suroor बनकर हर तरफ छाईं थीं हंसिका मोटवानी, फिल्मों से हैं गायब, जानिए इन दिनों क्या कर रही हैं