Saaho Teaser: 'बाहुबली' फिल्म में अपनी एक्टिंग से सभी दिल जीत चुके अभिनेता प्रभास 'साहो' में एक्शन करते दिखाई देंगे. हर किसी को इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. पिछले कुछ समय से इसके पोस्टर रिलीज किए जा रहे थे और अब गुरुवार यानि 13 जून को इस फिल्म का टीजर रिलीज होगा. मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का ऐलान किया है.
मेकर्स ने आज प्रभास का एक पोस्टर भी जारी किया जिसमें ये एक्टर बाइक पर स्टंट करते नज़र आ रहे हैं. इसमें प्रभास का अंदाज आपके अंदर फिल्म को लेकर उत्सुकता भी बढ़ा देगा.
इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नज़र आएंगी. पहली बार ये जोड़ी साथ-साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएगी. श्रद्धा इस फिल्म में एक्शन और स्टंट करती भी दिखेंगी. श्रद्धा इससे पहले फिल्म बागी में एक्शन करती दिख चुकी हैं शायद यही वजह है कि इस फिल्म में उन्हें प्रभास के अपोजिट कास्ट किया गया. श्रद्धा से पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि कैटरीना कैफ इसमें नज़र आ सकती हैं लेकिन श्रद्धा ने बाजी मार ली.
कुछ दिनों पहले ही श्रद्धा कपूर का लुक जारी हुआ जिसमें वो हाथ में पिस्तौल थामें नज़र आईं.
खबरों के मुताबिक 'साहो' का बजट 150 करोड़ का है जो कि हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल में रिलीज होगी. बताया रहा है कि इस फिल्म के एक्शन सीन शूट करने के लिए मेकर्स ने 90 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
साहो में एक्शन सींस की भरमार है, जिन्हें हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर केनी बेट्स की देख-रेख में शूट किया गया है. कैनी हॉलीवुड के फेमस एक्शन डायरेक्टर हैं, वे फास्ट एंड फ्यूरियस जैसी फिल्म के एक्शन डायरेक्टर रहे हैं.
इसमें जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और नील नीतिन मुकेश भी लीड रेल में दिखाई देंगे. फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन के वामसी, प्रमोद और विक्रम कर रहे हैं.
प्रभास और श्रद्धा इस फिल्म में रोमांस करते भी नज़र आएंगे. कुछ दिनों पहले फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें ये जोड़ी बहुत ही रोमांटिक अंदाज में दिखी थी.
इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर प्रभास के बर्थडे यानी 23 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. वहीं दूसरा श्रद्धा के जन्मदिन पर मेकर्स ने रिलीज किया था. इससे पहले साहो के मेकर्स ने दो वीडियो रिलीज किए ते जिसमें शूटिंग के सेट की झलक दिखाई गई थी.
फिल्म के गानों को संगीत से सजाने का काम शंकर-एहसान-लॉय ने किया है और इसके गीतकार अमिताभ भट्टाचार्या हैं. फोटोग्राफी का निर्देशन करने के लिए मैडी अपनी सृजनशीलता का भरपूर उपयोग कर रहे हैं, इसकी एडिटिंग श्रीकर प्रसाद कर रहे हैं और साबू सिरिल प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे हैं.
फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.