नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या किए आज पूरा एक महीना बीत गया है. सुशांत के निधन से उनके फैंस समेत पूरा बॉलीवुड अभी भी सदमे में हैं. सुशांत की मौत को लेकर कई तरह के सवाल शुरू से ही खड़े हो रहे हैं. इस बीच जैसे जैसे समय बीत रहा है सवाल और भी ज्यादा गहराते जा रहे हैं. सुशांत की मौत को लेकर महाराष्ट्र पुलिस जांच कर रही है. लेकिन कई कलाकारों ने सीबीआई जांच की भी मांग की है. इनमें से एक हैं बीजेपी सांसद और अभिनेत्री रूपा गांगुली.


सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही रूपा गांगुली लगातार इसकी जांच सीबीआई को दिए जाने की मुहिम चला रही हैं. रूपा गांगुली का कहना है कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं है और इससे जुड़े कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब सामने आना बाकी है. ट्विटर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच को लेकर किए ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है. रूपा गांगुली ने ट्विटर पर #CBIForSushant भी चलाया है.


सुशांत की मौत के बाद से रूपा गांगुली कई सवाल उठा रही हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ नए सवाल खड़े किए हैं. अपने एक ट्वीट में रूपा गांगुली ने लिखा, ''सभी डॉक्टर्स, मेडिकल एक्सपर्ट, फॉरेंसिक एक्सपर्ट प्लीज हमें यह समझने में मदद करें कि क्या ये पूछे जा रहे सवाल उचित नहीं हैं? सुशांत की मौत की वजह फांसी के कारण दम घुटने से हुई है, लेकिन क्या यही चीज गला घोंटने के कारण नहीं हो सकती?''





इसके साथ ही रूपा गांगुली ने सुशांत सिंह राजपूत के गले पर पड़े निशानों को लेकर भी सवाल उठाए. रूपा गांगुली ने एक और सवाल करते हुए लिखा, ''सभी डॉक्टर्स, मेडिकल एक्सपर्ट, फॉरेंसिक एक्सपर्ट प्लीज हमें यह समझने में मदद करें. इंटरनेट पर जो तस्वीरें वायरल हुई थीं, उनमें गले पर बना निशान राउंड था, जबकि ऐसे ही सूइसाइड के मामलों में गले पर अलग तरह का निशान होता है. है ना?'





रूपा गांगुली ने अपने तीसरे सवाल में सुशांत के चेहरे और हाव भाव का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, ''सभी डॉक्टर्स, मेडिकल एक्सपर्ट, फॉरेंसिक एक्सपर्ट प्लीज हमें यह समझने में मदद करें कि क्या ये वाजिब सवाल हैं? क्या हमें इस बात से परेशान नहीं होना चाहिए कि आत्महत्या के बाद चेहरे के हाव भाव में जो बदलाव दिखना चाहिए वो नहीं दिखे. जैसे कि चेहरा काला पड़ जाना, मुंह से झाग निकलना.''





सुशांत की मौत पर सवाल उठाते हुए रूपा गांगुली ने इसी तरह कुल 12 ट्वीट किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा कि ऐसे होनहार बच्चे को आप लोगों ने चले जाने दिया? ये जमीन, ये आसमान, ये सितारे...आप लोगों को माफ नहीं करेंगे.