Runway 34 Promotion On DID Little Masters: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह डांस पर आधारित रियलिटी शो 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' में अपनी फिल्म रनवे 34 का प्रमोशन करते नजर आएंगे. शो में अजय और रकुल ने जमकर मस्ती की. इस दौरान अजय देवगन ने अपने सबसे बड़े डर से पर्दा भी उठाया.


अजय देवगन ने लिफ्ट को लेकर अपने फोबिया के बारे में एक खुलासा करते हुए कहा, "कुछ साल पहले, जब मैं कुछ लोगों के साथ लिफ्ट में था, यह अचानक नीचे चली गई और तीसरी मंजिल से भूतल पर तेज गति से गिर गया. हालांकि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, हम वहां लगभग 1 से 1.5 घंटे तक फंसे रहे."


 






अजय देवगन ने कहा कि वो आज भी लिफ्ट में जाते हैं तो उन्हें थोड़ी टेंशन होती है. इस दौरान एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी अपने सबसे बड़े डर से पर्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मैं आज तक स्विमिंग नहीं कर पाती हूं. मुझे पानी से डर लगता है. पानी के अंदर जाने से. इस दौरान कुमार सानू ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि उन्हें भूत से डर लगता है. इसलिए वो मां और बाबा के बीच में सोया करते थे.


आपको बता दें कि रनवे 34 सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. इस फिल्म को समीक्षकों से काफी सराहना मिली है. फिल्म में अजय और रकुल के अलावा अमित बच्चन, बोमन ईरानी, अंगिरा धर, आकांक्षा सिंह और अविनाश कुरी जैसे कलाकार नज़र आए हैं. इस फिल्म का निर्देशन भी अजय देवगन ने ही किया है. बता दें कि 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' शो जी टीवी पर प्रसारित होता है. इस एपिसोड को आज प्रसारित किया जाएगा.


Watch: जब करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा बसु की मांग में भरा सिंदूर, वीडियो देख एक्ट्रेस बोलीं- जब से आप मिले..


Watch: मां नीतू के साथ हवा में पंख को फूंक मारते दिखे रणबीर कपूर, कुछ सेकेंड बाद ही हुआ कुछ ऐसा, वीडियो वायरल