Runway 34 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म 'रनवे 34' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म ने पहले दिन महज़ साढ़े तीन करोड़ का ही बिज़नेस किया था. इससे उम्मीद थी कि दूसरे दिन इसकी कमाई में बड़ी उछाल आएगी, लेकिन 'हीरोपंती 2' और 'केजीएफ 2' से टक्कर में ये फिल्म पीछे रह गई है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रनवे 34 ने दूसरे दिन करीब पांच करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. हालांकि 'हीरोपंती 2' के मुकाबले दूसरे दिन अजय देवगन की फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है. दो दिनों में 'रनवे 34' ने करीब 8.50 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. समीक्षों ने 'रनवे 34' की तारीफ की है, बावजूद इसके फिल्म को पहले दो दिनों में दर्शकों की कमी से जूझना पड़ रहा है.


टाइगर श्रॉफ स्टारर 'हीरोपंती 2' को भी मनमुताबिक ओपनिंग नहीं मिली है. फिल्म ने दो दिनों में 12.50 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. पहले दिन इस फिल्म ने करीब 7 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट आई और इसने 5.50 करोड़ की कमाई की. 


आपको बता दें कि 'हीरोपंती 2' और 'रनवे 34' ईद के मौके पर रिलीज़ हुई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों फिल्मों को ईद की छुट्टी का वीकडेज़ में बड़ा फायदा मिलेगा और फिल्म की कमाई में सुधार होगा. हालांकि 'केजीएफ 2' के तूफान का असर दोनों ही फिल्मों पर साफ दिखाई दे रहा है. पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी को भी 'केजीएफ 2' के क्रेज़ का शिकार होना पड़ा था.


Watch: जब करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा बसु की मांग में भरा सिंदूर, वीडियो देख एक्ट्रेस बोलीं- जब से आप मिले..


Watch: मां नीतू के साथ हवा में पंख को फूंक मारते दिखे रणबीर कपूर, कुछ सेकेंड बाद ही हुआ कुछ ऐसा, वीडियो वायरल