आरआरआर से राम चरण इन दिनों खूब वाहवाही बटोरने में कामयाब रहे हैं. फिल्म में उनका रोल हर किसी को खूब भाया और लोगों पर उनका नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. जल्द ही और कई पॉपुलर प्रोजेक्ट्स में वो नजर आने वाले हैं. हिंदी सिनेमा की ऑडियंस के बीच भी राम चरण की पॉपुलैरिटी कम नहीं. प्रियंका चोपड़ा के साथ वो जंजीर फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. वहीं आज राम चरण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया लेकिन यहां वो जिस अंदाज में नजर आए. अब उसी की चर्चा हर तरफ हो रही है. 


मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर रविवार को राम चरण को पैपराज़ी ने स्पॉट किया. जहां वो काला कुर्ता, हाथ में नारंगी साफा और नंगे पांव नजर आए. उनके ऐसे लुक का कारण था अयप्पा दीक्षा. राम चरण कई सालों से केरल के सबरीमाला मंदिर में जाते रहे हैं लेकिन उससे पहले वो 41 दिन तक कड़ा उपवास करते हैं. ताम्सिक जीवनशैली से दूर राम चरण एक सात्विक जीवन अपनाएंगे. जिसके बाद वो सबरीमाला मंदिर में दर्शन करेंगे. 






अब आचार्या से करेंगे धमाका
2022 मार्च में राम चरण बड़ा धमाका कर चुके हैं. अब वो आचार्या में नजर आएंगे. फिल्म में चिरंजीवी लीड रोल में होंगे. साथ ही काजल अग्रवाल और पूजा हेगड़े कैमियो में होंगे. आचार्या की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके अलावा राम चरण RC15 में भी होंगे. जिसमें कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगी. वैसे आपको बता दें कि राम चरण सिर्फ एक्टर ही नहीं हैं बल्कि प्रोड्यूसर भी हैं और वो कई प्रोजेक्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं. आचार्या को वो प्रोड्यूस कर रहे हैं तो वहीं गॉडफादर को भी वो प्रोड्यूसर कर रहे हैं.        


ये भी पढ़ेंः आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी पर बोले रणधीर कपूर, बताया क्या अप्रैल में होगी शादी?