टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रोशनी वालिया अब बड़े पर्दे पर जल्द ही नजर आने वाली हैं. वह फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब उन्होंने मंच पर जैसे ही माइक पकड़ा, ठीक वैसे ही उनकी आंखें आंसूओं से भर आई. 

यह मौका उनके लिए बेहद खास था. उन्होंने खुद ये कहा है कि यह उनकी पहली फिल्म है और इतने बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मुझे मौका मिला है. मैं एक छोटे शहर से आई हूं और आज यहां खड़ी हूं, ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है.

अजय देवगन को बताया पिता जैसा

रोशनी ने मंच पर अजय देवगन की तारीफ करते हुए कहा, मैं उन्हें दिल से पापा मानती हूं. उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला है. वो सेट पर भी हमें समझाते थे, सिखाते थे. साथ ही उन्होंने मृणाल ठाकुर को बहन जैसा बताया और कहा कि उन्हें इस फिल्म के सेट पर परिवार जैसा माहौल मिला.

बता दें, रोशनी ने साल 2012 में टीवी शो लक्ष्मी तेरे आंगन की, से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने और भी कई सीरियल्स और वेब सीरीज में काम भी  किया हुआ है और अब वो फिल्मों में आकर अपना अलगा सपना पूरा कर रही हैं.

सन ऑफ सरदार 2, साल 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है. फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में कॉमेडी, एक्शन और इमोशन का तड़का है. 

इस फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रोशनी वालिया, संजय मिश्रा जैसे तमाम एक्टर्स दिखने वाले हैं.

कब होगी फिल्म रिलीज?

फिल्म सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म से दर्शकों को उतनी ही उम्मीदें हैं, जितनी पहली पार्ट से थी. बाकी फैंस भी अब इस फिल्म को बड़े पर्दे पर जल्द से देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.