Roopa Ganguly Tragic Life: रूपा गांगुली को लोग 'महाभारत की द्रौपदी के तौर पर बेहतर पहचानते हैं. बीआर चोपड़ा की महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाकर रूपा गांगुली को खूब लोकप्रियता मिली थी. रूपा गांगुली ने अपने करियर में साहेब, एक दिन अचानक, प्यार के देवता, बहार आने तक, सौगंध, निश्चय और बर्फी जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन पहचान उन्हें 'द्रौपदी' से ही मिली. पर क्या आप जानते हैं इतना नाम और शोहरत कमाने के बावजूद एक्ट्रेस की जिंदगी उथल-पुथल भरी रही.


तीन बार की सुसाइड की कोशिश 
रूपा गांगुली ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे. एक समय तो एक्ट्रेस की लाइफ में ऐसा भी आया कि उनकी असफल शादीशुदा जिंदगी का प्रभाव उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ने लगा. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस डिप्रेशन में भी चली गई थीं. वो अपनी लाइफ से इतनी परेशान हो चुकी थीं कि उन्होंने तीन बार सुसाइड अटेंम्प्ट भी किया. बता दें, 1992 में रूपा गांगुली ने मेकैनिकल इंजीनियर ध्रुब मुखर्जी से शादी की थी. शादी के बाद दोनों का एक बेटा भी हुआ, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन रहने लगी. दरअसल, रूपा के पति उनके एक्ट्रेस स्टेटस को लेकर इनसेक्योर फील किया करते थे. 


इस वजह से किया फिल्मों में कमबैक
रूपा के मुताबिक, उन्होंने शादी बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. रूपा घर पर रहने लगीं और फिल्मों से उन्होंने नाता तोड़ दिया. वे आर्थिक तौर पर अपने पति पर निर्भर हो गईं, लेकिन उनके पति भी उनकी मदद नहीं करते थे. जब रूपा को पैसों की दिक्कत होने लगी तो उन्होंने फिल्मों में कमबैक करने का फैसला किया. इतना ही नहीं, उन्होंने अंत में अपने पति को तलाक देकर खुद को इस टॉक्सिक रिलेशन से मुक्त भी किया. 


ये भी पढ़ें: 


छप गए थे Salman Khan की शादी के कार्ड, संगीता ने कर दिया था इंकार, 28 साल बाद ये तस्वीर चर्चा में