मशहूर एक्टर रोनित रॉय अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो हमेशा से ही शेयर करते रहे हैं. उनके फैन्स को अपने पसंदीदा स्टार द्वारा फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना काफी पसंद आता है. अब एक बार फिर रोनित रॉय ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
दरअसल रोनित रॉय इन दिनों नैनीताल में हैं और अपनी वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं. अब इसी दौरान रोनित रॉय ने वीडियो पोस्ट कर बताया कि वो रोज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं और इसी दौरान उनके पीछे कुत्ते पड़ जाते हैं.
रोनित रॉय ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कहा, "क्या बताऊं मैं आपको कि पहाड़ों में दौड़ने में कितना मजा है. ठंड है लेकिन बिस्तर से निकलिए और अपनी फिटनेस बेहतर कीजिए. एक ही परेशानी है यहां कि कुत्ते पीछे पड़ जाते हैं. बहुत समय तक रहना है यहां इसलिए लगता है उनसे दोस्ती करनी पड़ेगी." रोनित रॉय के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.