रोनित रॉय बॉलीवुड और टीवी के बेहतरीन कलाकार हैं. उन्होंने ना सिर्फ बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया बल्कि टीवी की दुनिया पर भी अपनी अदाकारी से सालों राज किया. लेकिन रोनित के लिए एक्टिंग का ये सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही थी फिर भी वो उस दौर में खुद को बॉलीवुड में स्थापित नहीं कर पाए. इसका राज उन्होंने हालिया इंटरव्यू में खोला. जानिए एक्टर क्या बोले?

इस फिल्म से हुआ था रोनित रॉय का डेब्यू

दरअसल रोनित रॉय भी उन स्टार्स में से एक हैं. जिन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री ली थी. उस दौर में एक्टर को अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. अब ये तो सभी जानते हैं कि रोनित ने फिल्म “जान तेरे नाम” से बड़े पर्दे पर कदम रखा था और उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट भी रही थी. फिर वो बतौर स्टार इंडस्ट्री में नाम नहीं कमा पाए.

मुझे किसी ने फिल्म हिट होने की बधाई नहीं दी - रोनित

अब सालों बाद हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में रोनित रॉय ने इसपर खुलकर बात की. एक्टर ने कहा कि, ‘शुरुआती दिनों में मेरा करियर क्यों नहीं चल पाया.ये तो मुझे भी पता नहीं चल पाया. अब मैं इसके बारे में सोचता नहीं हूं. शायद इंडस्ट्री ने ही मुझे अपनाया नहीं था. मेरी पहली फिल्म सुपरहिट थी, लेकिन फिर किसी ने मुझे कभी बधाई नहीं दी. यहां तक इस फिल्म के बाद मेरे पास कोई काम भी नहीं आया.’

जनता ने अपनाया, लेकिन इंडस्ट्री ने नहीं

रोनित रॉय ने आगे कहा कि, ‘तीन महीने तो मेरी फिल्म पर किसी ने कुछ रिएक्ट नहीं किया. जबकि वो काफी जगहों पर सिल्वर जुबली फिल्म रही थी. फिर भी मुझे किसी का फोन नहीं आया. मेरे वो तीन-चार महीने कैसे गुजरे मैं बता नहीं सकता. फिल्म मेंरी सिल्वर जुबली थी जनता ने मुझे अपनाया, लेकिन इंडस्ट्री ने ऐसा नहीं किया.’

किन तीन चीजों पर ध्यान देते हैं रोनित रॉय?

इसके बाद रोनित कहते हैं कि, वो वक्त ऐसा था लेकिन आज इंडस्ट्री में कई ऐसे बड़े हाउस है. जो मुझे बहुत प्यार करते हैं, मुझे बहुत इज्जत देते हैं. अब मुझे भी इंडस्ट्री की समझ आ गई है. पहले मैं ये सब सोचता था, लेकिन अब इन चीजों पर मैं ध्यान भी नहीं देता. क्योंकि इसका कोई फायदा भी नहीं है. अब मैं सिर्फ तीन चीजों पर ध्यान देता हूं. मेरी फैमिली, फिटनेस और फाइनेंस बस..’

कैसे शुरू किया सिक्योरिटी का बिजनसे?

बता दें कि जब रोनित को बॉलीवुड में खास सफलता नहीं मिला, तो उन्हें शराब की लत भी लग गई थी. फिर किसी दोस्त ने उन्हें सिक्योरिटी बिजनेस शुरू करने की सलाह दी और एक्टर ने इसे माना. फिर खुद संभालकर रोनित रॉय ने अपनी कंपनी खड़ी की, साथ ही टीवी का रुख किया. आज वो छोटे और बड़े दोनों पर्दे पर उनकी एक्टिंग का बोलबाल है.

ये भी पढ़ें -

‘डिजाइनर को निकाल दो..’,ब्लैक गाउन में तमन्ना भाटिया ने शेयर की तस्वीरें, तो यूजर्स ने दे डाली ऐसी नसीहत